• Friday, 11 July 2025
गलती से अपना छोड़ दूसरा बाइक ले गया था युवक..

गलती से अपना छोड़ दूसरा बाइक ले गया था युवक..

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

किराना व्यवसाय के बाइक गायब होने की खबर फैलते ही पुरानी शहर मोहल्ला निवासी एक युवक इस बाइक को यहां से ले गया था वहीं आकर पहुंचा दिया।

युवक ने बताया कि वह अपनी बाइक वहीं पर लगाया था और गलती से दूसरे की बाइक ले कर चला गया। जब घर पर इसका पता लगा तो उसने फिर बाइक को लाकर लौटा दिया।

चोरी की खबर दी थी युवक ने

बरबीघा के गोलापर मोहल्ले से दुकान के आगे से सरेआम दिनदहाड़े बाइक की चोरी कर ली गई। Honda Shine कंपनी की बाइक किराना व्यवसायी रंजीत कुमार की थी।

इस संबंध में रंजीत कुमार ने बताया कि रितेश बैट्री दुकान के आगे बाइक लगा कर तगादा कर रहे थे तभी कुछ ही देर में उनकी बाइक चोरी कर ली गयी।

बाइक चोरी के संबंध में भी पुलिस को अभी सूचना नहीं दी गई है। बता दें कि मंगलवार को भी थाना के सामने से बीएसएफ जवान के डिक्की से पौने दो लाख रूपय चोरी कर ली गई थी और विरोध करने पर जवान के साथ चाकू से हमला भी किया गया था।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From