• Friday, 17 May 2024
सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर क्या क्या है तैयारी

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर क्या क्या है तैयारी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा 8 मार्च 20 20 को दोनों पालियों में 10:00 पूर्वाह्न से 12:00 अपराहन तक तथा द्वितीय पाली 2:00 बजे आ से 4:00 अपराहन तक संचालित होगी।

इसके लिए जिला में रामाधीन कॉलेज शेखपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां 309 परीक्षार्थी इस में सम्मिलित होंगे । इसके स्टैटिक दंडाधिकारी मंजुल कुमार मधु प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखपुरा एवं पुलिस अधिकारी रणवीर कुमार सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है ।

जोनल मजिस्ट्रेट में सतेंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार ओएसडी  को नियुक्त किया गया है । जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया है कि अपने केंद्रों पर व्यवस्थित एवं सतत निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की अनियमितता  की रोकथाम के लिए कई आवश्यक कदम उठाए गए हैं ।

स्टैटिक दंडाधिकारी बिहार पुलिस संगठन में सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के अवसर पर शांति एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए पुलिस अधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

DSKSITI - Large

सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि प्रथम पाली में प्रथम पाली के लिए निर्धारित, द्वितीय पाली में द्वितीय पाली के लिए निर्धारित प्रश्नपत्र के पैकेट खोले जाएं।
परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 1 घंटा पूर्व से प्रारंभ हो जाएगा।

परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी किसी प्रकार का कदाचार और अनियमितता ना हो इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को सघन तलाशी लेने के उपरांत ही प्रवेश दिलाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।

परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल कक्षा में प्रवेश दिलाया जाएगा । परीक्षा प्रारंभ होने की निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में या परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

परीक्षा अवधि के अंतिम 30 मिनट में किसी भी परीक्षार्थी को टॉयलेट शौचालय आदि जाने की मनाही होगी। परीक्षा केंद्र के  पांच सौ गज की  परिधि में धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सफल संचालन के लिए हरिशंकर राम, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शेखपुरा को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like