• Monday, 01 September 2025
आंगनबाड़ी केंद्र पे सजा रहा है स्वास्थ्य और पोषण मेला..नीति आयोग की पहल

आंगनबाड़ी केंद्र पे सजा रहा है स्वास्थ्य और पोषण मेला..नीति आयोग की पहल

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

नीति आयोग एवं पिरामल फाउंडेशन के द्वारा चयनित बरबीघा प्रखंड के सर्वापंचायत के मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 48 पर आज दिनांक 8.2.2019 को आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस का उद्घाटन सर्वा पंचायत के मुखिया श्री सम्भु सिंह के द्वारा किया गया।

इस मौके पर केंद्र में लगे हैंड वाश, ओ0आर0एस0 बनाने की विधि, परिवार नियोजन,बच्चों के लिए टीकाकरण गर्भवती महिलाओं के जाँच के लिए बने कार्नर सह काउंटर का निरीक्षण किया गया और बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से प्रसव पूर्व जाँच के सभी उपकरण यहीं केंद्र पर उपलब्ध करवाया गया है जिससे गर्भवती महिलाओं को केंद्र पर ही वजन, बी0पी0, होमोग्लोबिन, यूरिन जाँच, आयरन काल्सियम की गोली, एवं अन्य दवाई यहां उपलब्ध करवाई गई है।

वहीं सेविका द्वारा बच्चों का वजन, अर्धठोस आहार का प्रदर्शन करके लाभर्थियों को बताया गया एवं आशा द्वारा परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी विधि ओर हैंड वाश करके इसके फायदे के बारे में जानकारी दी गई।पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा जनहित मे बहुत सारी स्वास्थ्य से सम्बंधित लाभकारी योजनायें चलाई जा रही है जिसमें प्रत्येक ऑगनबाडी केन्द्र पर महिने मे एक दिन एक ही छत के निचे स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण एवं परिवार नियोजन टीकाकरण, किशोरियों को आयरन की गोली एवं जरूरी सलाह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा केंद्र पर दी जाती है। केन्द्र पर उपस्थित गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं से प्रबंधक द्वारा स्वयं टिकाकरण से लेकर प्रसव पूर्व जाँच, परिवार नियोजन, स्तनपान,ऊपरी आहार समेत अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और आग्रह करते हुए बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को इस केन्द्र पर उत्सव की तरह ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के रूप में मनाते हुए इसका लाभ उठाना है साथ ही भी0एच0एस0एन0डी0 के दिन केन्द्र पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा जो जानकारी दी जाती है उसको समझते हुए व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा ,तभी ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण का सपना पूरा हो पायेगा। इस मौके पर आशा रेणु देवी, ए0एन0एम0 ललिता कुमारी, सेविका सुलेखा कुमारी, विकाश मित्र कुंदन कुमार उपस्थित हुए।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From