• Friday, 17 October 2025
बादशाहपुर गांव में नये स्वास्थ्य उपकेंद्र का सीएस ने किया उद्घाटन

बादशाहपुर गांव में नये स्वास्थ्य उपकेंद्र का सीएस ने किया उद्घाटन

Vikas

शेखपुरा।

राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सदर प्रखंड के गबय पंचायत के बादशाहपुर गांव में नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का बुधवार के दिन सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में डीपीएम श्याम कुमार निर्मल , सदर पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह , डॉ राकेश कुमार , अस्पताल प्रबन्धक धर्मवीर चौधरी , सेवानिवृत स्वास्थ्यकर्मी अर्जुन सिंह , कई स्वास्थ्य कर्मचारी एवम भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। इस नए स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि यह सदर प्रखंड का 30 सब सेंटर है। इसके खुल जाने से बादशाहपुर सहित आसपास के कई गांव के लोंगो को आसानी से सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मिल पायेगा।

उन्होंने कहा कि मामूली रोगों के प्राथमिक उपचार हेतु लोंगो को दूरदराज के अस्पतालों का शरण लेना नही पड़ेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह केंद्र किराये के मकान में चलेगा। सरकार द्वारा भवन निर्माण कराये जाने हेतु राशि उपलब्ध कराए जाने के बाद इसका अपना भवन भी बनाया जाएगा। इस केंद्र में महिला स्वास्थ्य कर्मी के रूप में मनोरमा देवी नामक एएनएम को पदस्थापित किया गया है। जो नियमित रूप में केंद्र पर पहुंचकर लोंगो को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like