• Saturday, 23 November 2024
जानिए डीएम ने क्यों कहा स्कूली पढ़ाई के दौरान ही बच्चे चुन लें अपना कैरियर..

जानिए डीएम ने क्यों कहा स्कूली पढ़ाई के दौरान ही बच्चे चुन लें अपना कैरियर..

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शिवहर के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने बच्चो को स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही अपने कैरियर का चुनाव कर लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि मैट्रिक और इन्टरमीडीएट की पढ़ाई ही भविष्य के सभी मंजिल की रीढ़ है।

श्री अजीज रविवार को इस्लामिया उच्च विधालय के छात्र छात्रा से बात कर रहे थे। शेखपुरा जिला के चेवाड़ा निवासी शिवहर के जिलाधिकारी के यहां पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर डीडीसी निरंजन कुमार झा के अलावा विधालय प्रबंध समीति के सचिव शैम्बिल हैदर सहित कार्यकारणी के सदस्य, हेडमास्टर खुर्शीद आलम, संजय यादव आदि मौजूद थे।

इस अवसर पर शिवहर के डीएम अरशद अजीज ने विधालय के पूर्वर्ती छात्र राजद नेता शंभू यादव, डा सरवर और इंजिनियर सैयद फैसल कबीर को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्रा को सम्बोधित करते हुए शिवहर डीएम ने उन्हें सफलता के कई टिप्स बताये। जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और निरंतर पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी।

उन्होंने इस अवसर पर विधालय प्रबंध समिति की भी जमकर तारीफ की। बताया कि बेहतर प्रबंधन को लेकर यह शिक्षण संस्थान नित्य नई ऊँचाई प्राप्त कर रहा है। दसवीं और बारहवी के पढ़ाई के साथ साथ यहां अब शिक्षक प्रशिक्षण की पढ़ाई भी शुरू की जा रही है। विधालय में कई रोजगार पाठ्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं। शिवहर के डीएम को विधालय के छात्र छात्रा ने फुल माला से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया। शिवहर डीएम को जिला में कई और संस्था द्वारा भी सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम है।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From