
रावण पुतला दहन रेल हादसे से बड़ा सबक। प्रशासन हुआ अलर्ट, छठ पर्व पर तैयारी पूरी।

शेखपुरा
पंजाब में रावण पुतला दहन के क्रम में हुए रेल हादसे से जिला प्रशासन ने सबक लेते हुए सख्त निर्देश जारी कर रेल पटरियों के आसपास छठ घाटों पर खास निगरानी का निर्देश दिया है।
साथ ही साथ रेलवे के स्टेशन मास्टर को निर्देश दिया गया है कि छठ घाट के पास से गुजरने पर रेलगाड़ियों की स्पीड को कम कर दिया जाए।
साथ ही जिला अधिकारी ने छठ पर्व को देखते हुए सभी पुलिस और पदाधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। साथ ही साथ जिले में कुल 62 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर विधि व्यवस्था के लिए कमर कस ली है।
शेखपुरा जिले में किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए अनुमंडल अधिकारी 9473101402 और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 9431800023 का नंबर नियंत्रण के रूप में जारी किया गया है जबकि सरकारी नियंत्रण का 06341 223333 भी नंबर जारी कर दिया गया है।
नगर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी को यातायात की व्यवस्था तथा घाट पर 3 फीट से अधिक गहराई में नहीं जाने के लिए बांस लगाने निर्देश है।
जबकि गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी के जिम्मे यह जिम्मेवारी दी गई है। छठ घाट पर यातायात की व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है वाहनों की सघन चेकिंग चलाए जाने को कहा गया है साथ ही साथ रेलवे स्टेशन बस स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
घाट तक नहीं जाएंगे वाहन
मजिस्ट्रेट को यह आदेश दिया गया है कि छठ घाट तक वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा ताकि यातायात की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
अग्निशमन केंद्र को भी तैयार रहने की जिम्मेवारी दी गई है तथा स्वास्थ्य विभाग को भी मुस्तैद किया गया है एवं बिजली विभाग को निर्देश दिया गया है कि छठ घाटों पर बिजली की सुचारु व्यवस्था हो तथा जर्जर तार को चेक करके ठीक कर दिया जाना है। पीने के पानी की व्यवस्था पीएचईडी के जिम्मे दी गई है ताकि छठ घाट पर पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो।
रेलवे को यह निर्देश दिया गया है कि रेलवे के बगल में छठ घाट होने पर वहां रेलवे की गति कम कर दी जाए इसके लिए तत्काल व्यवस्था की जानी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!