
अलविदा 2019: यहां विदाई में सजी सुरों की महफ़िल

बरबीघा
बरबीघा प्रखंड अंतर्गत डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के द्वारा सुर समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्कूल के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय लालू पांडेय स्मृति एवं पुराने साल की विदाई तथा नए साल के स्वागत में आयोजित की गई थी ।
इस कार्यक्रम में गजल गायकी के प्रसिद्ध कलाकार राजेश कुमार एवं अंकिता मिश्रा के द्वारा अपनी गायकी से लोगों को संगीत की दुनिया में डुबो दिया गया। अपनी गायकी में राजेश कुमार ने “कोई हमारे हाथ में ऐसी किताब दे, उलझे हुए सवालों का सीधा जवाब दे।” गाकर कर देश के ज्वलंत समस्याओं के प्रति लोगों का जहां ध्यान आकृष्ट किया वह कई प्रसिद्ध गजल गायकों की गजल को भी प्रस्तुत किया ।
अंकिता मिश्रा के द्वारा लता मंगेशकर और आशा भोसले के गाए गीतों को प्रस्तुत कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया गया।
उनके द्वारा नजर लागी राजा तोरे बंगले पर, दमा दम मस्त कलंदर सहित लता मंगेशकर के भी कई प्रसिद्ध गीतों का गायन किया गया। साथ ही साथ दोनों गायक कलाकारों ने संयुक्त रूप से गीत की प्रस्तुति कर सभी को अंतिम साल पर आनंद बिभोर कर दिया गया।
इससे पूर्व इस समारोह का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रो रामानंद देव, डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद, साईं B.Ed कॉलेज के अध्यक्ष अंजेश कुमार, पूर्व मुखिया नवीन कुमार, निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, अरविंद मानव ने किया। इस समारोह के अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!