
सीएए और एनआरसी के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है केंद्र सरकारः रालोसपा

शेखपुरा।
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर सीएए और एनआरसी के नाम पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इसके जरिए देश में भ्रम फैलाया जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि रालोसपा केंद्र आर बिहार सरकार की इस साजिश को बेनकाब करने के लिए बिहार में ‘समझो-समझाओ, देश बचाओ यात्रा’ कर रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा यात्रा के दौरान लोगों को केंद्र व बिहार सरकार की साजिश से आगाह कर रहे हैं.
मल्लिक ने कहा कि इस पूरे खेल में कहीं से भी भाजपा से कम दोषी नीतीश कुमार नहीं हैं. मल्लिक ने बताया कि यात्रा सोमवार को नवादा से गया के लिए रवाना होगी, इस यात्रा में शेखपुरा जिला रालोसपा के सैंकड़ो कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
उन्होंने कहा कि आज देश में आर्थिक संकट पर बहस करने, गरीबों के बच्चों को अच्छी तालीम देने, अपराध, बलात्कार पर बहस करने के बजाय दूसरी बातों पर बहस हो रही है. एनडीए द्वारा लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. मल्लिक ने कहा कि यह लाखों विदेशियों को एक साथ नागरिकता देने का कानूनी संशोधन है, जिससे हमारे देश के मुसलमानों का ही नहीं, बल्कि हर जाति-धर्म के लोगों की हकमारी होगी.
उन्होंने लोगों से इस साजिश को समझने व एकजुट होकर विरोध करने का आह्वान किया. मल्लिक ने कहा कि पार्टी का मानना है कि यह लड़ाई विदेशी बनाम भारतीयों की है. मल्लिक ने कहा कि लोगों को यह समझना जरूरी है कि एनआरसी के जरिए भारत के 130 करोड़ लोगों की नागरिकता का सबूत मांगा जाएगा.
जो अपने बाप-दादाओं के खेत-खलिहान के कागजात नहीं दिखा पाएंगे, उन्हें विदेशी घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विदेशी नागरिकों की बात तो कर रही है, लेकिन देश के लोगों को रोजगार मुहैया कराने और उनका जीवन स्तर सुधारने के लिए गंभीर नही है. मल्लिक ने बताया कि यात्रा के अगले चरण में कुशवाहा शेखपुरा भी आएंगे.

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!