• Friday, 17 October 2025
RK Mission में यहां के 25 बच्चों में मारी बाजी, जबरदस्त सफलता

RK Mission में यहां के 25 बच्चों में मारी बाजी, जबरदस्त सफलता

Vikas

बरबीघा।

देश के सबसे प्रतिष्ठित स्कूल रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में नामांकन के लिए 15 दिसंबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम आज प्रकाशित हुआ l परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद बरबीघा स्थित आदर्श विद्या भारती विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल छा गया l

इस वर्ष तो पिछले वर्ष का कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए स्थानीय आदर्श विद्या भारती से कुल 25 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की l R. K. मिशन देवघर में एक साथ इतने विद्यार्थियों की सफलता पर छात्रों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है l इस अवसर पर सभी सफल विद्यार्थियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य संजीव कुमार ने कहां की इस प्रकार की सफलता छात्रों के अथक परिश्रम तथा लक्ष्य पूर्ण प्रयास से ही संभव हैl उन्होंने शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक अपनी विद्वता से कच्ची मिट्टी रूपी छात्र को सफलता के आयाम तक पहुंचाते हैं l

विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य महोदय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी l उन्होंने सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए निष्ठा पूर्वक एवं एकाग्र चित्त होकर अध्ययन करने की सलाह दी l

सफल विद्यार्थियों में आदित्य राज, क्रमांक 30089( माफी नवादा )आशुतोष कुमार ,क्रमांक 30 193 (बख्तियारपुर पटना )आनंद राज क्रमांक 30 139( रहुई नालंदा) आदित्य राज क्रमांक 30091(हलसी लखीसराय आदर्श कुमार क्रमांक 30 147 (जीवन बीघा शेखपुरा )आयुष कुमार 10040 (हरनौत नालंदा )अनमोल गोलू 10018 (नंदनमा लखीसराय) आयुष कुमार बंधु क्रमांक 30 898( त्रिवेणीगंज सुपौल )आशीष कुमार क्रमांक 30092 (धमोली नालंदा )अनूप कुमार क्रमांक 30196( नवादा )चंदन कुमार क्रमांक 30 146 (जहानाबाद) हर्ष कुमार क्रमांक 30314 (नर्घोघी समस्तीपुर )ईशान कुमार क्रमांक 10020 (सूर्यगढ़ा लखीसराय )कौशल सौरव क्रमांक 10028 (मधुबनी )मोहम्मद अर्सलान करीम क्रमांक 30090 (जमुई )नितिन राज क्रमांक 30083 (प्रतापपुर लखीसराय )रवि कुमार साह क्रमांक 10050 (भिलाई छत्तीसगढ़ )सत्यम कुमार क्रमांक 30098 (नसीब चौक बरबीघा )शशि रंजन कुमार क्रमांक 30087 (गिर हिंडा शेखपुरा )समर राय क्रमांक 10026 (चिन्हारी बक्सर )सौरव कुमार क्रमांक 10015( बिहार शरीफ नालंदा) सौरभ कुमार क्रमांक 10008( शादीपुर नवादा) शुभम बाबू क्रमांक 303 11 (मुर्गियाचक नालंदा) विवेक राज क्रमांक 30082( बहेरा नवादा )तथा वैभव राज क्रमांक 30 235 (अफसर नवादा) शामिल हैं।

इस समारोह में विद्यालय के कई शिक्षक सत्यजीत पटेल, राजीव कुमार, राजा बाबू ,संजय कुमार, राम रतन कुमार ,रवि शंकर कुमार ,सौरभ कुमार ,भागवत प्रसाद ,सचिन कुमार ,सतीश कुमार, पारस कुमार ,अवधेश प्रसाद ,कृष्णा कुमार तथा अन्य उपस्थित थेl पिछले वर्ष इस विद्यालय से रामकृष्ण मिशन देवघर में 17 विद्यार्थी सफल हुए थेl इस वर्ष नए सत्र मैं नामांकन के लिए के लिए रामकृष्ण मिशन पुरुलिया से 15 तथा रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर से 10 बच्चों ने सफलता प्राप्त की थी l

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like