
युवा बन सकते हैं वोटर, देख लीजिए क्या क्या करना होगा

शेखपुरा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में राजनीतिक दलों, प्रिंट एवं इलेक्टाॅनिक्स मीडिया एवं सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2020 की अहर्ता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं निर्वाचन सत्यापन कार्यक्रम किया जाना है। इसके तहत दावा आपति 16 नवम्बर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक जमा किया जा सकता है।
इसका दावा आपति का निवारण तिथि 27 जनवरी 2020 निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित की गई है। इसके बाद मतदाता सूची का प्रकाशन 04 फरवरी 2020 को किया जायेगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 07 फरवरी 2020 को किया जायेगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दावा आपति अवधि में योग्य नागरिक नया नाम जोड़ने के लिए प्ररूप- 06, नाम विलोपन के लिये प्ररूप-7, नाम, जन्मतिथि, पता आदि में संशोधन के लिए प्ररूप-8 एवं 01 मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थानांतरण हेतु प्ररूप-08 ’क’ को भरकर आॅनलाईन/अपने क्षेत्र के बी॰एल॰ओ॰ देकर पावती पत्र प्राप्त किया जा सकता है। आवेदनों पर आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। ई॰आर॰ओ॰ द्वारा सभी प्राप्त आपति का सूची सप्ताहिक रूप से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराया जायेगा।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020 के तहत निर्वाचक सूची में लिंगानुपात को समतुल्य करने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर योग्य सभी महिलाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी योग्य दिव्यांग निर्वाचकों का पंजीकरण किया जा रहा है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार स्वीप एवं निर्चाचन साक्षरता क्लब के द्वारा किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्रिंट एवं इलेक्टाॅनिक्स मीडिया के माध्यम से भी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग करने का अपील जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा किया गया।
अंतिम प्रकाशन मतदाता सूची में लिंगानुपात 901 (शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र-899 एवं बरबीघा-904 है) जबकि जनगणना के अनुसार जिला का लिंगानुपात-930 है। 16.12.2019 के प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची में 2434 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। इसमें शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में 2083 एवं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में -351 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
विभिन्न पाटियों के द्वारा बी॰एल॰ए॰ की नियुक्ति सभी मतदान केन्द्रों पर नहीं की गई है। भारतीय जनता पार्टी-58, सीपीआईएम-32, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस-179, राष्ट्रीय जनता दल -497, जनता दल-यू-282 एवं लोक जनशक्ति पार्टी-148 बीएलए की नियुक्ति किया गया है।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने विस्तार से निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में बताया। आज की बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी और संजय कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी एवं जिला के प्रिंट और इलेक्टाॅनिक्स मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!