 
                        
        डीडीओ बने प्रियतोष, विवादों में रहा है यह पद
 
            
                बरबीघा
बरबीघा के बभनबीघा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रियतोष कुमार को निकासी एवं व्यय पदाधिकारी डीडीओ बनाया गया है। डीडीओ बनाने का यह काम नंदकिशोर राम शिक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया है।


बता दें कि बरबीघा नगर के डीएभी मध्य विद्यालय में पूर्व प्रधानाध्यापक विजय पांडे पर डीडीओ रहने के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगा और फिर प्राथमिकी भी दर्ज हुई। इसी विवाद के बीच निलंबन खत्म होने के बाद विजय पांडे को फिर से डीडीओ बनाया गया परंतु बिहार सरकार के निदेशक शिक्षा विभाग के द्वारा पत्र जारी कर विवादास्पद व्यक्ति को डीडीओ नहीं बनाने के निर्देश दिए गए । जिसके बाद प्रियतोष कुमार को डीडीओ बनाया गया। बता दें कि डीडीओ के द्वारा प्रखंड के सभी स्थायी शिक्षकों के वेतन निकासी का काम किया जाता है।



 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            