• Sunday, 31 August 2025
आम सभा में विभिन्न योजनाओं का मिला लाभ

आम सभा में विभिन्न योजनाओं का मिला लाभ

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

नगर परिषद बरबीघा द्वारा आयोजित आम सभा माऊर पुस्तकालय भवन में लगाकर आम जनों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया गया। इस आम सभा के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर के भीएलई रंजन कुमार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 145 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाकर इस योजना से जोड़ा गया।

वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस शिविर में पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा परिवार नियोजन पखवाड़ा, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के बारे में नगर परिषद के द्वारा गठित समूह के सदस्यों के साथ आम लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोली उपस्थित अन्य सभी लोगों के बीच ओआरएस बांटा गया तथा इसके फायदे एवं उपयोग करने के तरीके पर जानकारी दी गई।

परिवार नियोजन सलाहकार सुशील कुमार द्वारा परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई संसाधनों के बारे में जानकारी दी गई एवं बताया गया कि सरकार पुरुष नसबंदी पर तीन हजार, एवं महिला नसबंदी पर दो हजार प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जा रही है जिसका फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए अपील की गई । इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रसुन कुमार भल्ला, विकाश मित्र नागेन्द्र कुमार, सहित नगर परिषद के सुमित कुमार, सोनु कुमार, नेहा कुमारी, हेमा कुमारी, खुशबु कुमारी सीआरपी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From