
निष्ठा के माध्यम से भारत सरकार के एनसीईआरटी के द्वारा शिक्षकों को पढ़ाने का काम शुरू

बरबीघा
भारत सरकार के एनसीईआरटी के द्वारा शिक्षकों को पढ़ाने का काम शुरू हो गया । यह प्रशिक्षण 144 शिक्षकों को पांच दिवसीय दिया जाएगा। जिले भर के सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण में भाग लेना है। प्रशिक्षण में शिक्षकों को बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए इसके बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही साथ हर एक हाल में बच्चों के सिलेबस को खत्म करने की जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी।
गुरुवार को बबनबीघा स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मानव संसाधन विकास विभाग भारत सरकार द्वारा प्रायोजित निष्ठा प्रशिक्षण की विधिवत शुरूआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री राम प्रसाद शाह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
जानकारी देते हुए निष्ठा कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं प्रशिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि निष्ठा योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है जिसमें पूरे भारत में 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा ।निष्ठा योजना 2019 में देश के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के साथ-साथ एससीईआरटी और डीआईईटी के सदस्य भी शामिल होंगे। इस योजना का उद्देश्य देश को शिक्षक, समाज, ऊर्जा केंद्र के क्षेत्र में और विकसित करना है ।साथ ही शिक्षकों को प्रशिक्षण में किताबों की जगह बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रुप से ध्यान दिया जाना है ।
शिक्षकों को ट्रेनिंग क्लास रूम के अलावा ऑनलाइन फेसबुक मोबाइल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी ।निष्ठा योजना के माध्यम से देश के शिक्षक और शिक्षित होंगे और उनकी नॉलेज अपग्रेड होगी।इस योजना के तहत गणित भाषा और सामाजिक विज्ञान पर ध्यान दिया जाएगा ।शिक्षकों को स्कूल को सुरक्षित रखने के लिए उठाए जाने बाले कदम शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग के बारे में जानकारी दी जाएगी ।
निष्ठा योजना के तहत ट्रेनिंग में स्कूल पूर्व व्यवसायिक शिक्षा और पर्यावरण से संबंधित जानकारी दी जाएगी ।शिक्षकों को ट्रेनिंग के दौरान अटेंडेंस के भी जांच की जाएगी समय-समय पर काउंसलिंग की जाएगी जिससे किसी तरह की परेशानी का समाधान किया जा सके इन सबके बाद निष्ठा योजना का दूसरा चरण भी होगा । इस प्रशिक्षण में कुल 144 प्रतिभागी शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन दीनदयाल कुमार तथा सुधीर मोहन के द्वारा किया गया ।एसआरजी प्रशिक्षकों के राज्य संसाधन समूह में विनोद कुमार, मोहम्मद अहसान, संतोष कुमार, गुलशन कुमार कुमार राजीव कुमार और आर्येन्दू मानव शामिल हैं ।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!