
पुलिस कप्तान दयाशंकर का अभियान, जुए के अड्डे से बड़े-बड़े लोग धराए , देखिए

बरबीघा (शेखपुरा)
बरबीघा में जुआ के अड्डे पर छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली । यह अभियान पुलिस अधीक्षक दयाशंकर की सीधी निगरानी में चलाया गया और सभी की गिरफ्तारी हो सकी। इस मामले में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जुए के अड्डे पर गिरफ्तार किए गए सभी नामचीन लोगों को लेकर बड़े पैमाने पर राजनीतिक हस्तक्षेप हुआ परंतु इस मामले में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सीधी कार्रवाई से किसी की एक नहीं चली।
बरबीघा थाना के आगे ही चल रहे जुए के अड्डे पर इतनी बड़ी कार्रवाई की भनक बरबीघा थाना अध्यक्ष सहित किसी को नहीं दी गई पुलिस अधीक्षक के स्पेशल टीम के द्वारा यह छापेमारी की गई और बड़े पैमाने पर जुआरियों की गिरफ्तारी हुई।
इसमें पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने
कौन कौन धराया
बताया कि पुलिस के द्वारा पुरानी शहर निवासी रंजीत प्रसाद के पुत्र संजीव कुमार, पंकज कुमार , फैजाबाद निवासी अमरीश प्रसाद के पुत्र देवांशु धमन, पटेल नगर निवासी रामानंदन प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार विद्यार्थी, नसीब चक निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र धनराज कुमार , पुरानी शहर निवासी प्यारे महतो के पुत्र धर्मेंद्र कुमार, सकलदेवनगर निवासी रामदेव शर्मा के पुत्र नंदकुमार,
पटेल नगर निवासी दिगम्बर प्रसाद के पुत्र राजीव कुमार , फैजाबाद निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र सोनू कुमार, बैजनाथ प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार नारायणपुर मोहल्ला निवासी तथा पटेल नगर निवासी विष्णु प्रसाद के पुत्र शैलेश कुमार एवं हनुमान नगर निवासी विष्णुदेव प्रसाद के पुत्र दिलीप कुमार तथा कटपीस गली निवासी गोपाल कुमार, हनुमान नगर निवासी कैलाश प्रसाद कर पुत्र संजीव कुमार तथा पटना के भदोर निवासी जवाहिर राम के पुच सिंह को गिरफ्तार किया।
इस अभियान में ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कमला प्रसाद, संतोष कुमार , मधु वीर एवं स्पेशल सेल के दिलीप कुमार चौधरी तकनीकी शाखा के सहायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । मौके से एक लैपटॉप, पांच मोटरसाइकिल, एक चार पहिया वाहन, ताश के कार्ड दो , मोबाइल 17 से तथा ₹111325 बरामद हुए ।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!