
क्या है मिशन इंद्रधनुष, क्या हो रही तैयारी, जानिए

शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने आज समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभागार में सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के प्रथम चरण के सफलता के लिए आज मीडिया से ब्रिफिंग किए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को टीकाकरण और वैक्सीन से बचाव के लिए 12 घातक बीमारियों से बचाने के लिए सघन मिशन इन्द्रधनुष भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया है।
यह कार्यक्रम 04 महीनों के दौरान 04 चरणों में जिला के चयनित 20 स्थलों पर आयोजित किए जायेंगे। प्रथम चरण 02 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2019 तक, द्वितीय चरण 06 जनवरी से 16 जनवरी, तृतीय चरण 03 फरवरी से 13 फरवरी 2020, और चर्तुथ चरण 02 मार्च से 16 मार्च 2020 तक जिले के चयनित स्थलों पर कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सघन मिशन इन्द्रधनुष का सत्र रविवार, छुट्टीयों और नियमित टीकाकरण को छोड़कर सात कार्य दिवसों में आयोजित होगा। शेखपुरा जिला के शेखपुरा प्रखंड के सभी 20 स्थलों पर सघन मिशन इन्द्रधनुष आयोजित होगा। लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए 15 एएनएम प्रतिनियुक्त किया गया है।
चयनित स्थलों की सूची:-एकसारी, एकसारी बीघा, छठियारी, बुधौली, कटनीकाॅल, पथरैटा, गिरिहिण्डा चकदिवान, महादेव नगर, कमिश्नरी बाजार, श्यामा मुसहरी, बड़ी दरगाह, वाईपास, मोरे, मड़पसौना, अम्बेदकर नगर, जमालपुर बीघा, दरवेशपुर, बिगहपुर, मकदुमपुर, तरेचा आदि सघन मिशन इन्द्रधनुष के माध्यम से 12 घातक बीमारियों से बचाव के लिए सघन इन्द्रधनुष चलाया जा रहा है। बीमारियों का नाम जिससे बचाव होगाः- टीबी, पोलियों, गलघोटू, टेटनस, मिजिल्स, दिमागी बुखार, निमोनियाॅ, हैपेटाइटिस बी, रोडा वाइरस, रूबेला, जपानी इन्सफलाइटिस एवं हिमोफिला रोग।
चिन्हित 20 स्थलों पर एएनएम एवं आॅगनवाड़ी सेविका को कार्य की जिम्मेवारी के लिए कार्य की प्रशिक्षित किया गया है। इस योजना का प्रचार-प्रसार माताओं की बैठक, मस्जिदों में घोषनाएॅ, बैनर, पोस्टर और दिवाल लेखन से करने का निदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अलावें शिक्षा, आईसीडीएस, जीविका, विकास मित्र का भी सहयोग लेने के लिए कहा गया है।
जिला प्रशासन सभी अभिभावकों से अपील करता है कि अपने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को यह टीका पूर्णरूप से लगवायें ताकि 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस टीकाकरण का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और सभी सुपात्र को निःशुल्क दी जायेगी।
पूर्ण प्रतिरक्षित होना प्रत्येक बच्चेंा का अधिकार है।
आज के मीडिया ब्रिफिंग में डाॅ॰ कुंवर सिंह सिविल सर्जन, सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, निर्मल कुमार डीपीएम, डाॅ॰ वासा प्रसाद, डब्लू एचओं, प्रतिभा झा डब्लू एचओ के प्रतिनिधि, सत्येंद्र जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ सभी मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थें।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!