• Thursday, 16 October 2025
ग्रीन हाउस को पराजित कर रेड हाउस बना चैम्पियन।

ग्रीन हाउस को पराजित कर रेड हाउस बना चैम्पियन।

Vikas

बरबीघा

प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के बीच संपन्न हुआ जिसमें रेड हाउस विजेता और ग्रीन हाउस उपविजेता रहे । इस प्रतियोगिता के चारों हाउस के खिलाडी अंतिम समय तक अपने टीम को जीताने के लिए संघर्ष करते दिखे ।

विजेता टीम के कप्तान नीरज आनंद को खेल प्रभारी श्री प्रमोद कुमार चौधरी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा उपविजेता टीम के कप्तान प्रियांशु पटेल को शेखपुरा जिला के रग्वी एसोसियशन के सचिव विशाल कुमार प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्‍ती केएस ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर सम्मानित किये । वहीँ इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन ट्रॉफी जूनियर किड्स बालिका वर्ग में अंजनी कुमारी ग्रीन हाउस, जूनियर किड्स बालक वर्ग में राज कुमार ग्रीन हाउस, सब जूनियर बालक वर्ग में गौरव कुमार रेड हाउस, सब जूनियर बालिका वर्ग में नेहा कुमारी ब्लू हाउस जूनियर बालिका वर्ग में राखी कुमारी रेड हाउस, जूनियर बालक वर्ग में बादल कुमार वाइट हाउस, अंश राज रेड हाउस, सीनियर बालिका वर्ग में सुकन्या कुमारी ब्लू हाउस, सीनियर बालक वर्ग में शिवम कुमार रेड हाउस 400 मीटर रेस

सीनियर बालिका वर्ग में सुकन्या कुमारी स्वर्ण, शिवानी कुमारी रजत, सलोनी कुमारी कास्यं, डिस्कस थ्रो सीनियर बालक वर्ग में कुमार गौरव स्वर्ण, राजा कुमार रजत, शिव शंकर कास्यं, 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में राखी कुमारी स्वर्ण, अनामिका भारती रजत, कमला रानी कास्यं, रानी कुमारी कास्यं, 400 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में शिवम कुमार स्वर्ण, आकाश सिंह विनय रजत, आनंद मोहन कास्यं, 400 मीटर रेस जूनियर बालक वर्ग में बादल कुमार स्वर्ण, सिन्टू कुमार रजत, सूरज कुमार कास्यं, डिस्कस थ्रो जूनियर बालक वर्ग में दीपक कुमार स्वर्ण, कन्हैया कुमार रजत, प्रशांत कुमार कास्यं, स्लो साईकिल रेस सीनियर बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी स्वर्ण, शिवानी कुमारी रजत, सिमरन कुमारी कास्यं, 100 मीटर रेस सब जूनियर बालिका वर्ग में नेहा कुमारी स्वर्ण, संध्या कुमारी रजत, सोनाली कुमारी कास्यं, डिस्कस थ्रो सीनियर बालिका वर्ग में मोनी कुमारी स्वर्ण, तनुषका कुमारी रजत, तन्नु कुमारी कास्यं, हाई जम्प सीनियर बालक वर्ग में अंकित राज स्वर्ण, मणिकांत कुमार रजत, हर्ष कुमार कास्यं, शिवम् आर्यन कास्यं, 100 मीटर रेस सीनियर बालिका वर्ग में आकांक्षा कुमारी स्वर्ण, सुहानी कुमारी रजत, शिवानी कुमारी कास्यं, 100 मीटर रेस सब जूनियर बालक वर्ग में गौरव कुमार स्वर्ण, हर्ष राज रजत, शिवम् कुमार कास्यं, स्लो साईकिल रेस सीनियर बालक वर्ग में रोहित कुमार स्वर्ण, अभिजीत कुमार रजत, अभिषेक कुमार कास्यं, 200 मीटर रेस सब जूनियर बालक वर्ग में गौरव कुमार स्वर्ण, मोहम्मद कैफ अली रजत, रौशन कुमार कास्यं, हाई जम्प जूनियर बालक वर्ग में रौशन कुमार स्वर्ण नीरज कुमार रजत, आनंद शंकर कास्यं, अंश राज कास्यं, 200 मीटर रेस जूनियर बालिका वर्ग में राखी कुमारी स्वर्ण, सिमरन कुमारी रजत, शक्ति प्रियदर्शी कास्यं , 100 मीटर रेस जूनियर रेस जूनियर बालक वर्ग में मोहम्मद साजिद स्वर्ण, अंश राज रजत, प्रियांशु कुमार कास्यं, 100 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में शिवम् कुमार स्वर्ण,

राजा कुमार रजत, आकाश सिंह विनय कास्यं, 200 मीटर रेस सीनियर बालक वर्ग में शिवम् कुमार स्वर्ण, आकाश कुमार विनय रजत, आनंद मोहन कास्यं, सुर्यदीप कुमार कास्यं, रिले प्रथम स्थान बालिका वर्ग में ब्लू हाउस सुकन्या कुमारी स्वर्ण, प्रियंका कुमारी स्वर्ण, सलोनी कुमारी स्वर्ण, रजनी कुमारी स्वर्ण, रिले दिव्तीय स्थान बालिका वर्ग में रेड हाउस – आकांक्षा कुमारी रजत, राखी कुमारी रजत, मौसम कुमारी रजत, शिवानी कुमारी रजत, रिले तृतीय बालिका वर्ग में ग्रीन हाउस – सीमा कुमारी कास्यं, ऋषिता किशोर कास्यं, सुहानी कुमारी कास्यं, अंजलि राज कास्यं, रिले प्रथम स्थान बालक वर्ग में ग्रीन हाउस- आनंद मोहन स्वर्ण, प्रियांशु पटेल स्वर्ण, शुभम कुमार स्वर्ण, आकाश सिंह विनय स्वर्ण, रिले दिव्तीय स्थान बालक वर्ग में ब्लू हाउस – रजनीश कुमार रजत, धीरज कुमार रजत, अंकित राज रजत, सोनू कुमार रजत, रिले तृतीय स्थान बालक वर्ग में रेड हाउस – शिवम् कुमार कास्यं, मणिकांत कुमार कास्यं मोहम्मद साजिद कास्यं, रजनीकांत कास्यं पदक प्राप्‍त हुआ।

संस्‍थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने बच्‍चों को संबोधित करते हुए कहेंं कि खेल में हमेशा हार और जीत होती है इसलिए जो छात्र एवं छात्रा जीत गए है उन्‍हें बधाई और जो हार गए उन्‍हें ज्‍यादा निराश होने की जरूरत नहीं है उन्‍हें अधिक मेहनत करने की जरूरत है ताकि वे अगले वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में बेहतर कर सकें। इस प्रतियाेगिता को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने खूब पसीना बहायें। चैम्पियन ट्रॉफी का पुरस्‍कार खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, कुंदन कुमार, नेहा कुमारी एवं विद्यालय के उप-प्राचार्य वीपीन जोसेफ ने संयुक्‍त रूप से दिया।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like