• Sunday, 31 August 2025
तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता में दुसरे दिन तक ग्रीन हाउस का दबदबा

तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता में दुसरे दिन तक ग्रीन हाउस का दबदबा

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के खेल मैदान में तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दुसरे दिन ग्रीन हाउस 116 अंको के साथ प्रथम, रेड हाउस 77 अंको के साथ द्वितीय, ब्लू हाउस 51 अंको के साथ तृतीये, एवं व्हाइट हाउस 44 अंको के साथ चतुर्थ स्थान पर है।

सबसे दिलचस्प है की इस प्रतियोगिता में चारों हाउस के अंको में मात्र कुछ अंको का ही अंतर है अर्थात शनिवार का मुकाबला काफी दिलचस्प होगा I दुसरे दिन के खेल में बॉल इन बकेट जूनियर बालक में – हिमांशु कुमार स्वर्ण, मोहम्मद नाबिल नौशाद रजत, अमनदीप कास्यं, बॉल इन बकेट जूनियर बालिका में – ख़ुशी कुमारी स्वर्ण, मधु कुमारी रजत, सुकृति कुमारी कास्यं, सीनियर बालक 800 मीटर रेस में- प्रियांशु पटेल स्वर्ण, आनंद मोहन रजत , राज कुमार कास्यं, सीनियर बालिका 800 मीटर रेस में – शिवानी कुमारी स्वर्ण, सलोनी कुमारी रजत, प्रियंका कुमारी कास्यं, 50 मीटर रेस जूनियर बालक में- राज कुमार स्वर्ण, सम्मी कुमार रजत , सत्यम शिवम् कास्यं, 50 मीटर जूनियर बालिका में – अंजनी कुमारी स्वर्ण, कृति कुमारी रजत, मधु कुमारी कास्यं, बॉल थ्रो सब जूनियर बालिका में – संध्या कुमारी स्वर्ण, ईशा कुमारी रजत, नेहा कुमारी कास्यं, 50 मीटर लेमन रेस जूनियर बालिका में – श्री कुमारी स्वर्ण, 50 मीटर लेमन रेस सीनियर बालिका में – निशा कुमारी स्वर्ण,

सिमरन कुमारी रजत, 200 मीटर रेस सीनियर बालिका में – आकांक्षा कुमारी स्वर्ण, सुकन्या कुमारी रजत, अंजलि राज कास्यं, बॉल थ्रो सब जूनियर बालक में – सत्यम स्वर्ण, मोहम्मद कैफ रजत, अमरजीत गौतम कास्यं, शॉट-पुट सीनियर बालक में – राजा कुमार स्वर्ण, अंकित राज रजत, राजेश कुमार परासर कास्यं, 100 मीटर रेस जूनियर बालक में – राज कुमार स्वर्ण, सम्मी राज रजत, सत्यम शिवम् कास्यं, 50 मीटर रेस सब जूनियर बालक में – शिवम् कुमार स्वर्ण, हर्ष राज रजत, अंकित कुमार कास्यं, 100 मीटर जूनियर बालिका में – अंजनी कुमारी स्वर्ण, कृति कुमारी रजत, मधु कुमारी कास्यं, 400 मीटर जूनियर बालिका में राखी कुमारी स्वर्ण, प्रतिज्ञा कुमारी रजत, मुस्कान कुमारी कास्यं, शॉट-पुट सीनियर बालिका में – सेजल गुप्ता स्वर्ण, अल्माज़ रियाज़ रजत, आकांक्षा कुमारी कास्यं पदक प्राप्त की। कल इस प्रतियोगिता का समापन भव्य समारोह के साथ किया जायेगा ।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From