• Friday, 17 October 2025
संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में असहाय लोगो के बीच सैकडो कंबल का वितरण किया

संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में असहाय लोगो के बीच सैकडो कंबल का वितरण किया

Vikas

बरबीघा

प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के ‘द रिनेसंस वेलफेयर क्लब’ के तत्वाधान में कंबल वितरण समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर बरबीघा के विभिन्ने क्षेत्रों माउर, नसीबचक, महल्लापर, मल्लाहटोली, फैजाबाद, असियाचक, सर्बा, मिर्जापूर, कोयरीबीघा से समाज के अत्यंत, असहाय, दिव्यांग एवं निर्धन महिला एवं पुरूषों में कल्ब के सदस्य, सह विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा कम्बल वितरण का पुनित कार्य किया गया।

ज्ञातव्या हो कि विद्यालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष सैकडो जरूरतमंद लोगों के बीच ‘द रिनेसंस वेलफेयर क्लब’ के द्वारा कंबल वितरण किया जाता है। क्लब के प्रभारी शिक्षक अनिश कुमार एवं दिपेश केएस ने कहा कि यह समारोह के द्वारा बच्चों में समाज के उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक एवं उनमें सेवा का भाव आता है।

‘द रिनेसंस वेलफेयर क्लंब’ के अध्यक्ष छात्र आनन्दत मोहन ने कहा कि इस तरह के कार्य करने पर दिली सुकुन मिलता है वहीं क्लब के सचिव छात्र राज कुमार ने कहा कि प्रत्येक लोगो को समाज के उत्थान के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि कर्म ही पूजा है यदि आप अच्छे कर्म कर रहे हैं तो आपकी पूजा भी सफल होगी अन्था व्यर्थ है। वहीं संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि बच्चों में सेवा भाव जागृत हो तथा उनमें असहाय, दिव्यांग आदि लोगो के प्रति मदद करने की भावना जागृत हो इसलिए इस तरह आयोजन एवं वितरण छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रत्येक वर्ष विद्यालय के प्रांगण में किया जाता है। इस मौके पर संस्थान के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऍं मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like