• Sunday, 31 August 2025
आंगनबाड़ी में भ्रष्टाचार पे मोबाइल एप्प से रोक लगाने का काम शुरू

आंगनबाड़ी में भ्रष्टाचार पे मोबाइल एप्प से रोक लगाने का काम शुरू

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा

समेकित बाल विकास परियोजना शेखपुरा द्वारा CAS (Common Application Software ) आधारित तीन दिवसीय मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण क्षेत्रीय भ्रमण के पश्चात समाप्त हुआ । CAS एक मोबाइल बेस्ड अप्लीकेशन है जिसका उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों के क्रियाकलापों एवं सेवाओं को बेहतर करना, रियल टाइम मानीटरिंग व्यवस्था को सुधारना ,सभी स्तरों पर डाटा का उपयोग बेहतर योजना बनाना, कार्यकर्ताओं के द्वारा उपयोग किये जाने वाले पंजियो को समाप्त करना एवं अन्य विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित करना है ।

साथ ही यह लाभार्थीयों को उनके पोषण एवं स्वास्थ्य की स्थिति के बारे मे अलर्ट भेजने का कार्य भी करता है ।इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिले की सभी महिला पर्यवेक्षिकाओ, चिन्हित आंगनबाड़ी सेविकाओं कुल ५४ लोगों ने भाग लिया अब ये सभी जिलें मे सभी सेविकाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य करेगी ।

इससे संबंधित विषयों पर जानकारी देते हुये आकांक्षी जिला अंतर्गत कार्यरत संस्था पिरामल फाउंडेशन के विशाल कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व में यह प्रयोग के तौर पर राज्य एवं देश के कुछ चुनिंदा जिलों में चलाया जा रहा था और अब इसका उपयोग देश के आकांक्षी जिलों में राष्ट्रीय पोषण मिशन के लक्ष्यों को पूरा करन के लिये सूचना एवं संचार तकनीकी के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यशैली को सुदृढ कर प्रोत्साहित करना है ताकि गुणवत्ता पूर्ण विकास हो सके ।

इसके माध्यम से अब धीरे धीरे सेविकाओं द्वारा आँगनवाड़ी उपयोग मे लाये जाने वाले सभी ग्यारह रजिस्टरों से मुक्ति मिल जाएगी और सब कुछ डिजिटल हो जायेगा साथ ही गर्भवती व गर्भधात्री महिलाओं एवं यहाँ पर पंजीकृत ०से ६ वर्ष के बच्चों की वृद्धि की निगरानी भी की जा सकेंगी ।

कुपोषण मुक्ति अभियान में विभाग द्वारा वजन एवं लम्बाई मापने के मशीनों की आपूर्ति विभाग द्वारा कर दी गई है यानी अब केंद्रों पर चरणबद्ध तरीके से सुधार सम्भावित विदीत हो कि आकांक्षी जिला होने के कारण जिला पदाधिकारी के स्तर से भी स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा प्रारंभ की गई है ।इस अवसर पर केयर इंडिया के प्रशिक्षकों दुर्गेश कुमार, टाटा ट्रस्ट के स्वस्थ भारत प्रेरक अंशुमान शांडिल्य ,तथा पिरामल फाउंडेशन के नीरज, सेराज पप्पू, धन्नजय केयर इंडिया रवि, राजेश ने प्रशिक्षण कार्य मे सहयोग प्रदान किया ।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From