• Sunday, 31 August 2025
घोटाले के आरोपी मुखिया के घर पुलिस ने चिपकाए इश्तेहार

घोटाले के आरोपी मुखिया के घर पुलिस ने चिपकाए इश्तेहार

stmarysbarbigha.edu.in/

चेवाड़ा

बुधवार को चेवाड़ा के
एकरामा पंचायत के मुखिया पिंकू कुमार के घर पे पुलिस ने इश्तेहार चिपका दिया।

इश्तेहार उनके पैतृक गांव केमरा में पहुंचकर उनके घर चिपकाया गया । थानाध्यक्ष बिनोद झा ने बताया कि एकरामा पंचायत के मुखिया पर नलजल योजना में बिना काम कराए ही सरकारी राशि निकालने का आरोप है ।

इस मामले में पंचायत सचिव उमाकांत कुमार को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है।

मुखिया पिंकू कुमार काफी दिनों से फरार चल रहे हैं । इसी मामले को लेकर उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया तथा उनके परिवार को इस संबंध में जानकारी दी गई।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From