 
                        
        राज्य स्तरीय बालिका कराटे प्रतियोगिता का यहां हुआ शुभारंभ
 
            
                शेखपुरा
कला संस्कृति एवं युवा विभाग-सह- जिला प्रशासन शेखपुरा के संयुक्त योगदान से आज ट्रेनिंग काॅलेज शेखपुरा के इन्डोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय बालिका कराटे का दीप प्रज्ज्वलित कर सत्य प्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता ने उद्घाटन किए।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल-कूद का हमारे जीवन में काफी महत्व है इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आज कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 19 जिलों के करीब 350 प्रतिभागी पहुॅच चुकें है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता जिला में 13 से 15 नवम्बर 2019 तक राज्य स्तरीय विद्यालय कराटे अंडर-14,17 एवं 19 वर्ष बालिका वर्ग का प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया है। सभी जिलों से 18-18 प्रतिभागी यहाॅ पहुॅचे है।
अभिजीत कुमार सिंह, सुधीर शुक्ला के साथ-साथ 08-08 जज और रेफरी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करायेंगे। यहाॅ से सफल प्रतिभागी जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर कराटे बालिका प्रतियोगिता में शामिल होंगे। आज अपर समाहर्ता के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी ने बालिकाओं के रहने और खाने की व्यवस्था का गल्र्स हाॅस्टल में जाकर निरीक्षण किए।
आज राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, परिमल कुमार जिला खेल पदाधिकारी, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारियों ने भी बालिकाओं को संबोधित किए। जिला के खेलाड़ी किस जिला के साथ खेलेंगे जिसका निर्णय लाॅटरी के माध्यम से किया जायेगा। जिला प्रशासन के द्वारा बालिकाओं को रहने और खाने के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है। इनकी सुरक्षा के लिए 50 महिला पुलिस पदाधिकारी एवं तीन महिला दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर थाना प्रभारी को निदेश दिया गया है कि लगातार टेªनिंग काॅलेज के पास पेंट्राॅलिंग करते रहेंगे।

 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            