• Saturday, 20 April 2024
शेखपुरा जिलाधिकारी का यूनिक आईडिया: जारी किया पानी हेल्पलाइन नंबर..

शेखपुरा जिलाधिकारी का यूनिक आईडिया: जारी किया पानी हेल्पलाइन नंबर..

DSKSITI - Small

शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो: व्हाट्सएप और टॉल फ्री नम्बर जारी

शेखपुरा जिला अधिकारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने पानी के लिए हाहाकार कर रही जनता को मदद पहुंचाने का यूनिक आईडिया निकाला है। जिलाधिकारी ने शेखपुरा जिले के लिए पानी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर आप टोल फ्री पानी नहीं मिलने की शिकायत कर सकते हैं अथवा WhatsApp मैसेज भेजकर भी पानी की समस्या के बारे में जानकारी दे सकते हैं और फिर विभाग के द्वारा उस समस्या का निष्पादन किया जाएगा।

जिलाधिकारी के निर्देश पर लोक स्वास्थ्य अभिकरण विभाग यानी पीएचइडी ने जिला नियंत्रण केंद्र बनाया गया है।

जिला सूचना व जनसम्पर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गरमी को देखते हुए पेयजल समस्या के त्वरीत निदान को लेकर यह व्यवस्था की गई है। नियंत्रण कक्ष सुबह दस बजे से अपराहन 05 बजे तक कार्यरत रहेगा।

नियंत्रण कक्ष का व्हाट्सएप नम्बर

8544428949

टाल फ्री नम्बर

18001231121

साथ ही विवेक कुमार का नम्बर 9122383551 और सनीश कुमार, आषुतोष का मोबाइल नम्बर को व्हाट्सएप एप बनाया गया है।

DSKSITI - Large

इन नम्बरो पर दर्ज की गई शिकायतों का निपटारा त्वरीत गति से किया जाएगा।विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में सतत कार्यशील है। उन्हें इन शिकायतों को हस्तांतरित कर दिया जाता है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like