• Thursday, 25 April 2024
सिपाही भर्ती परीक्षा का कहाँ है सेंटर और कब होना है डीएलइडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

सिपाही भर्ती परीक्षा का कहाँ है सेंटर और कब होना है डीएलइडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

जिला प्रशासन ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए यहाँ कुल छ केंद्र बनाया है । जिला मुख्यालय स्थित शिक्षण संस्थानों में कुल 3000 परीक्षार्थी के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा 18 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा की सभी तैयारी पूरा कर ली गयी है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रामाधीन महाविधालय परीक्षा केंद्र पर 600, संजय गाँधी स्मारक महिला महाविधालय में और डीएम उच्चतर माध्यमिक विधालय में 500-500, इश्लामिया उच्च विधालय और शिक्षक प्रशिक्षण महा विद्यालय में 400-400, अभ्यास मध्य विधालय और मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विधालय में 300-300 परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था की गयी है. केन्द्रीय चयन परिषद् द्वारा यह सिपाही भर्ती परीक्षा गृह रक्षक वाहिनी कोटे से की जा रही है। सम्बन्धित शिक्षक संस्थान के प्राचार्य और प्रभारी को परीक्षा नियंत्रक का दायित्व दिया गया है।

DSKSITI - Large

डीएलइडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 22 अक्टूबर को तय

शेखपुरा।

डीएलइडी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा अब 22 अक्तूबर को होगी। पहले यह परीक्षा 10 अगस्त को निर्धारित की गयी थी। इस सम्बन्ध में बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली 10 बजे से 12:30 और दूसरी पाली 02 बजे अपराहन से 04:30 बजे अपराहन तक आयोजित किया जायेगा। समिति ने इस सम्बन्ध में पत्र लिखकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को परीक्षा केद्र आदि के बारे में जनकारी भेजने का निर्देश दिया है। जिला में इस परीक्षा में 800 से ज्यादा परीक्षार्थी के शामिल होने की तैयारी की गयी है। महिला और पुरुष परीक्षार्थी के लिए अलग अलग व्यवस्था की गयी है। जिला मुख्यालय स्थित रामाधीन महाविधालय और इस्लामियां उच्च विधालय केंद्र पर पुरुष तथा डीएम उच्चतर माध्यमिक विधालय और मुरलीधर मुरारका बालिका विधालय में महिला परीक्षार्थी के परीक्षा की व्यवस्था की गयी है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like