प्रसिद्ध गायक सुनील मिश्रा के द्वारा विष्णु धाम में भजन कीर्तन का शूटिंग

बरबीघा
बरबीघा के प्रसिद्ध विष्णु धाम में गायक कलाकार सुनील मिश्रा के द्वारा भजन कीर्तन का शूटिंग किया गया। विष्णु भगवान पर रचित भजन कीर्तन का शूटिंग करने के लिए कई प्रसिद्ध कलाकार जुटे। सुनील मिश्रा के द्वारा गाए भजन का वीडियो शूटिंग का कार्यक्रम शनिवार को विष्णु धाम में किया गया।

सामस विष्णु धाम में जुटे कलाकारों ने शूटिंग में भागीदारी की। इसमें कई महिला कलाकार भी शामिल थे। इस दौरान स्थानीय लोग भी शूटिंग देखने के लिए जमा हुए। मौके पर मौजूद विष्णु धाम सामस न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी ने कहा कि विष्णु धाम की महिमा से जुड़ी आधा दर्जन भजन कीर्तन का गायन सुनील मिश्रा के द्वारा किया गया है और इसे प्रचारित प्रसारित किया जाएगा। विष्णु धाम की महिमा दूर-दूर तक फैलने की बात सामने आ रही है। लोग इस माध्यम से भी विष्णु धाम की महिमा जानेंगे। इस दौरान सामस विष्णु धाम से जुड़े बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। जिनमें कवि अरविंद मानव, जिला परिषद उपाध्यक्ष बुद्धन भाई सहित अन्य उपस्थित रहे।