• Friday, 26 April 2024
सात निश्चय से बिहार का विकास हुआ:-नीतीश कुमार

सात निश्चय से बिहार का विकास हुआ:-नीतीश कुमार

DSKSITI - Small

शेखोपुरसराय

नीमी कॉलेज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा गुरुवार को संपन्न हुई। सभा में उन्होंने महिलाओं के विकास, नौकरी में आरक्षण, पंचायती राज में आरक्षण, साइकिल योजना, पोशाक योजना पर अपनी सारे संबोधन को केंद्रित रखा। इस कार्यक्रम में उन्होंने बिहार में अपराध मुक्ति की बात भी कही तथा आप पति-पत्नी की सरकार पर तंज भी कसा। सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। सभा की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष अंजनी कुमार ने किया।

इस सभा में उन्होंने युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से ट्रेनिंग देकर रोजगार के लिए तैयार करने की बात कही।
इसके वजह से मजबूरी में युवा को पलायन कर बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां रोजगार देने ट्रेनिंग देने और आर्थिक सहायता देने की भी रणनीति बना ली है। साथ ही साथ नीतीश कुमार ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की कई योजनाएं हैं। स्वावलंबी बनाने के लिए भी काम किया जा रहा है। उन्होंने इंटर पास करने पर महिलाओं को ₹25000 देने और स्नातक पास करने पर ₹50000 देने की घोषणा की है।

DSKSITI - Large

खेत को पानी

साथ ही साथ हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का भी भरोसा दिया है। गांव के लिए सोलर लाइट लगाने। हर खेत को पानी देने का भी भरोसा दिया गया। साथ ही साथ गांव में कचरा प्रबंधन पर भी जोड़ दिया। बुजुर्गों के लिए हर शहर में आश्रय स्थल के निर्माण की बात की।

यह सभा को कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि बरबीघा की धरती से उन्होंने राजनीति सीखा है। वर्तमान सरकार विकास को न्याय के साथ अंजाम दिया है। सभी जाति के लोगों को मिलाकर चलने का काम किया है। समारोह में जदयू प्रत्याशी सुदर्शन कुमार के द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र के विकास में खुद को समर्पित बताया गया। इसी समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, पूनम शर्मा भी उपस्थित रहे। जबकि समारोह में शंभू कुमार, राजेश कुमार, अरविंद कुमार इत्यादि लोग भी उपस्थित रहे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like