बेलगाम ट्रक हादसे में घायल दूसरे भाई की भी मौत, नाराज लोगों ने बरबीघा बिहारशरीफ रोड किया जाम

शेखपुरा।
बरबीघा महावीर चौक के पास शनिवार की रात्रि बेलगाम ट्रक के द्वारा रौंदे जाने पर घायल दूसरे भाई की भी मौत हो गई। घायल संजय चौधरी ने सदर अस्पताल शेखपुरा में दम तोड़ दिया। चिंटू चौधरी की मौके पे ही मौत हो गयी थी।
संजय चौधरी के निधन पर उसके शव के साथ नाराज ग्रामीणों ने बरबीघा बिहार शरीफ रोड को भैरोबीघा गांव (सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत) जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटनास्थल पर आस्थामा अंचलाधिकारी रविशंकर पांडे, सारे थाना अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
उधर इस संबंध में परिजनों ने बताया कि सरकारी नियमानुसार एक से अधिक मृत्यु पर चार लाख रूपय के मुआवजा देने की बात है परंतु शेखपुरा के पदाधिकारियों की पहल नहीं होने से इन लोगों चार लाख का मुआवजा मिलने में परेशानी हो रही है। इसीलिए यह लोग जाम लगा दिए हैं। उधर जाम होने से बरबीघा बिहार शरीफ के यात्री परेशान नजर आ रहे हैं।