• Monday, 20 May 2024
चिराग के आशीर्वाद यात्रा की तैयारी शुरू, राजद का भी मिला साथ 

चिराग के आशीर्वाद यात्रा की तैयारी शुरू, राजद का भी मिला साथ 

DSKSITI - Small

चिराग के आशीर्वाद यात्रा की तैयारी शुरू, राजद का भी मिला साथ

 

शेखपुरा

 

जिले में चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को लेकर जिलाध्यक्ष के द्वारा बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर पार्टी के विभिन्न संगठनों की बैठक पार्टी कार्यालय चेवाड़ा में आयोजित की गई। जिसमें संगठन से जुड़े विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष एवं हर प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उपस्थित हुए। बैठक में जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा 5 जुलाई से शुरू होने वाले आशीर्वाद यात्रा में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह भी देखा गया है।

 

इमाम गजाली ने बताया कि चिराग पासवान की राजनीति बिहार में एक बार फिर से चमकने वाली है। उनके साथ जो गद्दारी की गई है जनता इसको सबक सिखाने का मन बना लिया है। जनता का आशीर्वाद लेने के लिए चिराग पासवान क्षेत्र भ्रमण पर निकल रहे हैं। आशीर्वाद यात्रा में लोगों का काफी उत्साह मिलेगा।

 

राजद का मिला साथ

DSKSITI - Large

 

उधर राजद के जिला प्रवक्ता सागर गोप का साथ लोजपा को मिल गया है। लोजपा के आशीर्वाद यात्रा में समर्थन देने की बात जिला प्रवक्ता सागर गोप के द्वारा कही गई है। बताया जा रहा है कि इसको लेकर उनके द्वारा रणनीति बनाई गई है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने इस आशीर्वाद यात्रा का समर्थन किया है। इसलिए इस नाते उनके द्वारा भी आशीर्वाद यात्रा में समर्थन दिया जा रहा है। इसको लेकर इमाम गजाली ने राजद प्रवक्ता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जनता की आवाज उन्होंने पहचान ली है। वही इसको लेकर राजद के विधायक खेमे में नाराजगी भी देखी जा रही है। बताया जा रहा है कि विधायक खेमे में काफी खलबली मची हुई है और सागर गोप की इस कार्रवाई को लेकर पार्टी में दो फाड़ होने की संभावना भी बनी हुई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like