लाखों की लागत से बना पंचायत सरकार भवन बन गया शोभा की वस्तु

शेखपुरा
जिले में वैसे तो कई प्रखंडों के कई पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाया गया है परंतु सभी पंचायत सरकार भवन शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। वहां सरकार के निर्देशानुसार एक भी काम नहीं किए जाते हैं। पंचायत सरकार भवन में दिनभर ताला ही लगा रहता है और गांव के लोगों को पंचायत सरकार भवन छोड़कर प्रखंड का चक्कर लगाना पड़ता है।
ऐसा ही मामला शेखोपुरसराय में भी देखने को मिलता है। शेखोपुरसराय में प्रखंड में मात्र एक पंचायत सरकार भवन है। बेलाव पंचायत में बनाया गया पंचायत सरकार भवन भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। यहां पंचायत सरकार से संबंधित एक भी काम नहीं होता है। कर्मचारी से लेकर किसान सलाहकार तक यहां बैठना पसंद नहीं करते हैं और लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। जाति बनाना हो, आवास बनाना और सभी के लिए लोग परेशान होते देखे गए हैं।
पंचायत सरकार भवन में दिनभर ताला लगा रहता है। शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। गांव वालों इसको को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। गांव के सुरेंद्र सिंह, रमेश कुमार, मुकेश सिंह इत्यादि ने बताया कि किसी भी काम के लिए शेखोपुर सराय जाना गांव वालों की मजबूरी है। गांव में पंचायत सरकार भवन में ताला लगा रहता है । इसका लाभ गांव वालों को बिल्कुल ही नहीं मिल रहा है
प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बेलवा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया गया है। लाखों रुपए की लागत से इस भवन को बनाया गया है परंतु कर्मचारियों की कमी की वजह से काम को सुचारु रुप से संचालित नहीं किया जा सका है । आगे इस पर प्रशासन के द्वारा पहल की जाएगी और पंचायत सरकार भवन का लाभ गांव वालों को मिलेगा।