• Monday, 20 May 2024
कल से 11वीं में एडमिशन के लिए भरे ऑनलाइन फॉर्म, जानिए पूरी बात

कल से 11वीं में एडमिशन के लिए भरे ऑनलाइन फॉर्म, जानिए पूरी बात

DSKSITI - Small

पटना

बिहार के सभी प्लस टू स्कूलों के साथ-साथ कॉलेजों में 11वीं एडमिशन प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो जायेगी. इसका आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कर रहा है. बिहार बोर्ड ओएफएसएस के माध्यम से स्टूडेंट्स से एडमिशन फॉर्म भरवायेगा. ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाकर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई तक कर सकते हैं.

एडमिशन ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) सॉफ्टवेयर के माध्यम से आयोजित होगा. इसमें बिहार के 2821 प्लस टू स्कूलों में 11,41,390 सीटों पर एडमिशन होना है. इसमें आर्ट्स के 530362, साइंस के 487218, कॉमर्स के 122290 और कृषि के 1520 सीटों पर एडमिशन होना है. बोर्ड ने एडमिशन संबंधित प्रोस्पेक्टस ओएसएसएस वेबसाइट पर जारी कर दिया है. बोर्ड ने आवेदन करने से पहले प्रोस्पेक्टस को बेहतर तरीके से पढ़ने को कहा है.

न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का कर सकते चयन

बोर्ड ने कहा है कि इंटरमीडिएट में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स अपने निकट के किसी वसुधा केंद्र, डीआरसीसी अथवा इंटरनेट कैफे एवं अपने मोबाइल पर इससे संबंधित मोबाइल एप डाउनलोड कर अथवा घर पर बैठे इंटरनेट के जुड़े कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन एडमिशन के लिए इच्छुक स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करते समय, न्यूनतम 10 अधिकतम 20 शिक्षण संस्थानों का चयन कर सकते हैं. बोर्ड ने कहा कि रजिस्ट्रेशन से पहले इंटरमीडिएट स्तर के शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या तथा एडमिशन से संबंधित अन्य जानकारी समिति के वेबसाइट पर जारी की जायेगी.

DSKSITI - Large

300 रुपये का करना होगा ऑनलाइन भुगतान

आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को कुल 300 रुपये जमा करना होगा. इसमें 100 रुपये आवेदन शुल्क एवं 200 रुपये कॉलेज और स्कूलों का शुल्क शामिल है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन या इ-चालान के माध्यम से किया जा सकता है. स्टूडेंट्स को ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना मोबाइल नंबर तथा इ-मेल आइडी अनिवार्य रूप से देना होगा. एक मोबाइल नंबर और इ-मेल आइडी से एक ही रजिस्ट्रेशन होगा. स्टूडेंट्स को हर जानकारी मोबाइल एप के माध्यम से दी जायेगी. इस संबंध में बोर्ड ने एप भी जारी किया है. स्टूडेंट्स एप डाउनलोड कर सकते हैं. सभी जानकारी एप पर दी जायेगी.
कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद स्टूडेंट्स द्वारा दिये गये विकल्प एवं उनके मेरिट के आधार पर समिति संस्थानवार एवं कोटिवार प्रथम कंबाइंड मेरिट लिस्ट जारी करेगी, जिसके आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. संस्थानों में सीटें खाली रहने पर समिति द्वारा सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके बाद भी सीटें खाली रहती है तो थर्ड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. अंत में सीटें खाली रहने पर स्पोर्ट एडमिशन के माध्यम से वहां सीटें भरी जायेगी. लेकिन उसके लिए उन्हें संबंधित स्टूडेंट्स का इस ओएफएसएस पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपडेट करना अनिवार्य है.

बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स को फॉर्म भरना आसान

ऑनलाइन आवेदन करते समय मैट्रिक परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को मात्र अपना रॉल नंबर एवं रॉल कोड, जन्म तिथि एवं जिस वर्ष उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की है केवल वही भरना होगा. क्योंकि उनका डाटा पहले से ही समिति द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के डाटाबेस में उपलब्ध रहेगा. अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी होगी. फॉर्म भरने में परेशानी पर बोर्ड द्वारा बनाये गये हेल्प डेस्क के नंबर 0612-2230009 से संपर्क कर सकते हैं.

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like