यूरिया कालाबाजारी रोकने के लिए स्पेशल ऑफिसर तैनात, दो दुकानदारों का लाइसेंस रद्द

शेखपुरा
जिला अधिकारी इनायत खान के द्वारा यूरिया की कालाबाजारी पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया गया है। जिलाधिकारी के सख्त रुख की वजह से जिला कृषि पदाधिकारी ने यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए 5 प्रखंडों में स्पेशल अधिकारी तैनाती की है। अब इनका काम जिले में यूरिया की कालाबाजारी पर नजर रखना है। इसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि शेखपुरा के लिए सहायक निदेशक सुजीत कुमार पाल, बरबीघा के लिए कृषि निरीक्षक विनोद रविदास, शेखोपुरसराय के लिए सहायक निदेशक कृषि सुधीर कुमार, चेवाड़ा के लिए सहायक निदेशक उद्यान शैलेंद्र कुमार, अरियरी के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी का कमेर आलम को प्रतिनियुक्त किया गया है। इन लोगों के द्वारा यूरिया की कालाबाजारी रोकने पर नजर रखेगी जाएगी। साथ ही साथ पाउस मशीन के प्रयोग, भंडारण इत्यादि पर भी नजर रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में यूरिया कालाबाजारी करते पाए जाने पर दो दुकानदारोंका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। जबकि तीन दुकानदारों के लाइसेंस को निलंबित रखा गया है। यह मामला शेखपुरा नगर क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जबकि 5 दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगी गई है। कालाबाजारी को लेकर दुकानदारों में हड़कंप है। हालांकि यूरिया की कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लग रहा है।