परीक्षा देकर लौट रहा ITI की छात्र सड़क हादसे में मौत

शेखपुरा
शेखपुरा जिले के हथियावां गांव निवासी एक छात्र की मौत पावापुरी में हो गई। वह पावापुरी में आईटीआई की परीक्षा देकर लौट रहा था। मृतक युवक की पहचान मिट्ठू कुमार के रूप में की गई है। साथ ही सोनू कुमार नामक एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी है।
इस संबंध में गांव वालों से मिली सूचना में बताया गया है कि आईटीआई की परीक्षा देने के लिए दोनों गए हुए थे। पावापुरी से लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार पल्सर बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई जिसमें घटनास्थल पर ही मिट्ठू कुमार नामक युवक की मौत हो गई । सोनू कुमार भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। उसे स्थानीय स्तर पर पावापुरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । मिथुन कुमार की मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Share on:
WhatsAppstay connected
- Advertisement -
ताज़ा ख़बर
- Advertisement -
इन ख़बरों को अवश्य पढ़ें ..
SP कार्तिकेय शर्मा ने शातिर अपराधी और Cyber Criminals को हथियार सहित पकड़ा
शेखपुरा शेखपुरा के शेखोपुरसराय का गांव सायबर अपराधियों का बड़ा अड्डा बन गया है। यहां के गांव में बैठ कर...
पुलिस चेकिंग से बचने में बाइक सवार हादसे का शिकार
शेखपुरा शेखपुरा पुलिस के द्वारा टाउन थाना के पास बाइक चेकिंग अभियान चलाने के दौरान एक बाइक सवार हादसे का...
लिफ्ट देकर महिला का किया अपहरण और दुष्कर्म का प्रयास
बरबीघा बरबीघा अपने बहन के यहां आने के लिए एक पिकअप से लिफ्ट लेना महिला के लिए मंहगा साबित हो...