• Friday, 11 July 2025
डीएम की सख्ती: अस्पताल प्रभारी और मैनेजर से स्पष्टीकरण और डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन काटा

डीएम की सख्ती: अस्पताल प्रभारी और मैनेजर से स्पष्टीकरण और डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन काटा

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा।

गुरुवार को समाहरणालय के श्री कॄष्ण सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक में जिला अधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने लापरवाही सामने आने पर अस्पताल प्रभारी एवं प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछा जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर का वेतन काटने का आदेश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी के सामने गर्भवती महिला टीकाकरण तथा प्रसव के पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल में समुचित आंकड़ा पेश नहीं किए जाने पर शेखपुरा पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह से स्पष्टीकरण पूछा गया जबकि सदर अस्पताल के मैनेजर धीरज कुमार से भी स्पष्टीकरण पूछा गया।

ओआरएस और जिंक कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की उपलब्धि नहीं दिखाने तथा महिलाओं में रक्त अल्पता के आंकड़ा प्रस्तुत नहीं करने की वजह से यह स्पष्टीकरण पूछा गया जबकि जननी बाल सुरक्षा की राशि देने में डाल मटोल करने पर वेतन की कटौती की गई। उक्त आशय की जानकारी डीपीआरओ योगेन्द्र लाल ने दी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From