एक महीना का अनाज गोल कर जाते हैं डीलर, जांच में पकड़ाया

शेखपुरा
शेखपुरा जिले में ज्यादातर डीलर एक महीना का अनाज गोल कर जाते हैं । एक महीना का अनाज लोगों को देते हैं दूसरे महीना का अनाज घोटाले की भेंट चढ़ जाती है। गड़बड़ी हो जाती है । जांच में भी कोई कार्यवाही नहीं होती। जिले में ज्यादातर डीलरों का यही रवैया रहता है।
कुछ डीलर मनमानी करते हैं। कुछ लोगों के समर्थन से भी यह हो जाता है। ऐसा ही एक मामला शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 15 और 16 के डीलरों का सामने आया है। डीलर काशी प्रसाद और लक्ष्मी कुमारी के विरुद्ध मोहल्ले के लोगों ने एक महीना का अनाज गोल कर जाने का मामला शिकायत में दर्ज कराया।
शिकायत में पहुंचे आपूर्ति पदाधिकारी हरिशंकर राम के सामने भी लोगों ने इस बात की पुष्टि की। डीलरों के सामने ही जब इसकी शिकायत की गई तो आपूर्ति पदाधिकारी अचंभित रह गए। हालांकि जिले के ज्यादातर हिस्सों की यही स्थिति है। शिकायत करने वालों में मोहल्ला के ही सुरेश राम, सोनू कुमार, परमेश कुमार, अशोक राम इत्यादि ने बताया कि 1 महीना का डीलर हमेशा अनाज गायब कर देता है। इसकी शिकायत की गई थी। उधर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जब गोदाम में जांच की तो वहां भी गड़बड़ी पकड़ आया। अब उनके द्वारा कार्रवाई की बात कही जाती है। हालांकि ज्यादातर मामले में लीपापोती ही सामने आती रही है।