 
                        
        हंसुआ से युवक को पीट रही महिलाएं कह रही- तुम्हें मां-बहन नहीं है क्या..?
 
            
                हंसुआ से युवक को पीट रही महिलाएं कह रही- तुम्हें मां-बहन नहीं है क्या..?
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी अंतर्गत भदौस गांव का यह मामला है। यहां एक युवक को घास काटने गई महिलाओं के द्वारा हसुआ से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में महिलाओं के द्वारा कहा जा रहा है कि तुमको मां बहन नहीं है क्या ? और फिर उसकी पिटाई की जा रही है,। पिटाई किए जाने के बाद युवक को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया है। स्थानीय पुलिस ने युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की पिटाई महिलाओं और गांव वालों के द्वारा भी किया गया है।
https://youtu.be/uTlZ00iov3s
क्या है पूरा मामला, क्यों की गई पिटाई
दरअसल यह पूरा मामला घाट कुसुम्भा के नवनिर्वाचित प्रखंड उप प्रमुख के भतीजा से जुड़ा हुआ है। इसका नाम वरण कुमार है। इसके द्वारा घास काटने गई महिला से बदमाशी की गई। जानकारी देते हुए ओ पी के प्रभारी कैशलेस कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें युवक के द्वारा कान की बाली छीन लेने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। युवक को गिरफ्तार किया गया है। और उसे जेल भेजने की तैयारी हो रही है। घायल युवक को इलाज के लिए सदर भेजा गया है।
वायरल वीडियो में मां बहन नहीं है क्या कहा जा रहा
 
                                
                                
                                                वायरल वीडियो में महिलाओं के द्वारा हंसुआ से युवक की पिटाई की जा रही है। और कहा जा रहा है कि तुम्हें मां बहन नहीं है क्या ? इस तरह का हरकत क्यों किया ? अब इस मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी को यदि आधार मानें तो केवल कान के बाली छीनने का मामला बनता है। परंतु गांव के ग्रामीणों से मिली सूचना में इस पूरे मामले को संदिग्ध रूप से माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले को सामाजिक राजनीतिक दबाव में दबा दिया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            