• Friday, 22 November 2024
YAAS Cyclone असर, तेज आंधी के साथ जमकर बारिश: घर पर गिरा पेंड, बिजली बाधित

YAAS Cyclone असर, तेज आंधी के साथ जमकर बारिश: घर पर गिरा पेंड, बिजली बाधित

DSKSITI - Small

शेखपुरा -बरबीघा 

शेखपुरा जिले में यस चक्रवाती तूफान का असर गुरुवार को भी सुबह से ही देखने को मिला। सुबह से रुक-रुक कर बारिश होती रही। वहीं तेज हवा भी चलती रही । तेज आंधी और तूफान की वजह से घर पर पेड़ गिरने की भी खबर है। वही कई जगह परेशानी देखने को मिल रही है। बिजली की व्यवस्था दिनभर चरमराई हुई ।  शार्ट सर्किट से बिजली की आपूर्ति बाधित रही।बरबीघा के सरैया गांव में सजन सिहं के अर्ध निर्मित कमरे पर गुलड़ का पेंड गिर गया।
तेज आंधी और तूफान से लोग घरों में रहे। सरकार के द्वारा दी गई चेतावनी और मीडिया के माध्यम से मिल रही चेतावनी का असर लोगों पर हुआ है । लोग घरों से कम निकल रहे हैं। वहीं इस तूफान के गुजर जाने का लोग इंतजार कर रहे हैं । बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा 30 मई तक तूफान के असर रहने की बात कही गई है। हालांकि शेखपुरा जिले में इसका ज्यादा को प्रभाव नहीं पड़ने की बात भी मौसम विभाग के अनुमान में बताया गया है परंतु तेज बारिश और आंधी चलने की बात भी कही गई है।
बरबीघा में सबसे अधिक बारिश मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए वर्षा रिकार्ड   में बताया गया है।  बरबीघा में सर्वाधिक बारिश हुई है। 27 मई के सुबह मौसम विभाग के द्वारा जारी आंकड़े में यह बात बताई गई है। बरबीघा में सर्वाधिक 8.6  मिलीमीटर वर्षा होने का रिकॉर्ड किया गया है । शेखपुरा में सबसे कम 3.4 मिलीमीटर वर्षा होने का रिकॉर्ड किया गया है।

RAINFAII UPDATE

Date. : 27.05.2021
Time. : 8.30 AM
Dtstrict. : SHEIKHPURA

TODAY STATISTICS ( 27 May )

Normal RF : 1.0 mm
Average RF. : 5.9 mm
RF Deficit. : (+) 490.0%

DATEWISE STATISTICS
(1-27 May)
Normal RF. : 28.2 mm
Avg RF. : 57.8 mm
RF Deviation : (+)104.9%
MONTHLY STATISTICS (May 2021 Till Date)

Normal RF. : 32.4 mm
Avg RF. : 57.8 mm
RF Deficit. : (+)78.3%

DSKSITI - Large

ANNUAL STATISTICS. (2021 TILL DATE)

Normal RF. : 88.2 mm
Avg RF. : 58.7 mm
RF Deficit. : (-)33.4%

REMARKS

RF Recorded in all 6 Point

Highest RF. – Barbigha block – 8.6 mm

Lowest RF. – Sheikhpura Block- 3.4 mm
Ariyari – 6.2 mm
Barbigha- 8.6 mm
Chewara- 4.8 mm
Ghatkusumbha-7.4 mm
Sheikhpura- 3.4 mm
Shekhopursarai- 5.4 mm

DSO. SHEIKHPURA

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From