 
                        
        बिष्णु धाम में देवोत्थान एकादशी पे हो रही पूजा अर्चना
 
            
                बरबीघा
बरबीघा के बिष्णु धाम सामस में दिवोत्थान एकादशी के अवसर पे पूजा अर्चना को जा रही है। ऐतिहासिक विष्णु धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए देवोत्थान एकादशी के दिन जुटे और भगवान विष्णु की प्रतिमा पर तुलसी, जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं ।
साथ ही देवोत्थान एकादशी को लेकर विष्णु धाम मंदिर कमेटी के द्वारा भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। इस दौरान मंदिर में रामचरितमानस का पाठ भी किया जा रहा है।
 
                                
                                
                                                
ऐतिहासिक है विष्णु धाम मंदिर
बरबीघा का विष्णु धाम मंदिर ऐतिहासिक मंदिर बताया जा रहा है। यहां की प्रतिमा विश्व की पूजी जाने वाली सबसे ऊंची प्रतिमा है। तिरुपति बालाजी के तर्ज पर यहां मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। उत्तर भारत के तिरुपति के निर्माण का काम दुर्त गति से हो रहा है। विष्णु धाम मंदिर के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मुरारी ने बताया कि कोरोना को वजह से यहां मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा है परंतु पूजा पाठ हो रहा है। कोरोना से पहले 5 दिनों तक देवस्थान मेला का आयोजन होता था। विष्णु धाम महोत्सव 5 दिन तक चलता था। यज्ञ, हवन, प्रवचन, रासलीला इत्यादि का आयोजन होता था परंतु कोविड-19 के वजह से यह सब बंद कर दिया गया है। रामायण पाठ इत्यादि का कार्यक्रम किया जा रहा है। कार्तिक पूर्णिमा पर यहां चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें चिकित्सकों के द्वारा मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाएगी और दवाई जांच की व्यवस्था होगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            