• Sunday, 23 November 2025
मैं शिक्षक की  नौकरी को लात मारता हूँ। मैं चार पहिया वाहन पर चलने वाला व्यक्ति हूँ।

मैं शिक्षक की नौकरी को लात मारता हूँ। मैं चार पहिया वाहन पर चलने वाला व्यक्ति हूँ।

Vikas

मैं शिक्षक की  नौकरी को लात मारता हूँ। मैं चार पहिया वाहन पर चलने वाला व्यक्ति हूँ।

शेखपुरा

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक एवं सर्व शिक्षा अभियान) शेखपुरा द्वारा जिला के तेउस स्कूल के शिक्षक अजय सिंह  के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। आरोप है कि कक्षा 6–8 के शिक्षकों के लिए आयोजित पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण (14 से 21 नवंबर) में संबंधित शिक्षक लगातार अनुपस्थित रहे और पूछे जाने पर अमर्यादित तथा आपत्तिजनक बातें कही।

प्रशिक्षण स्थल पर 19 नवंबर को जब बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं मिली, तो अधिकारी द्वारा कारण पूछा गया। इस पर शिक्षक ने कथित रूप से कहा—

“यह सैनिकों का प्रशिक्षण नहीं है, जो लगातार उपस्थित रहना ज़रूरी हो। मैं मूलतः शिक्षा विभाग में आकर गलती कर चुका हूँ। मुझे शिक्षा विभाग में आना ही नहीं चाहिए था। सरकार मुझे चालिस–पचास हजार रुपए ही देती है। मैं ऐसे नौकरी को लात मारता हूँ। मैं चार पहिया वाहन पर चलने वाला व्यक्ति हूँ।”

अधिकारियों के अनुसार, शिक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि विभिन्न प्रकार की अमर्यादित और आपत्तिजनक बातें की गईं।

प्रशिक्षण दल ने इसे सुसंस्कृत शिक्षक के आचरण के विपरीत बताया है। विभाग का कहना है कि ऐसा व्यवहार अन्य शिक्षकों पर भी गलत प्रभाव डालता है। नोटिस में यह भी उल्लेख है कि संबंधित शिक्षक ने 19 नवंबर को जारी स्पष्टीकरण नोटिस का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और जानबूझकर प्रशिक्षण से दूरी बनाए रखी।

वहीं, अनुपस्थित रहने, अमर्यादित टिप्पणी करने और अनुशासनहीनता के आरोप में विभाग ने शिक्षक पर 4000 रुपये (प्रशिक्षण व्यय) जमा करने का आदेश दिया है।

– राशि 20 नवंबर तक बैंक खाते में जमा कर विभाग को रसीद उपलब्ध करानी होगी।

DSKSITI - Large

– अनुपालन न करने पर अतिरिक्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

– विद्यालय के CCTV फुटेज भी सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

विभाग ने स्पष्ट कहा है कि शिक्षकीय पद पर रहते हुए ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है और भविष्य में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like