पुलिस गाड़ी के सामने चोर का बेखौफ कारनामा, बाइक की चोरी
पुलिस गाड़ी के सामने चोर का बेखौफ कारनामा, बाइक की चोरी
शेखपुरा
नगर क्षेत्र में चोरी की एक साहसिक वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित वस्त्र लोक नामक कपड़ा दुकान के सामने खड़ी बाइक को चोर ने उसी समय चुरा लिया, जब बाइक के ठीक आगे पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्सी खड़ी थी। पुलिस वाहन की मौजूदगी भी चोर को जरा सा भय नहीं दे सकी।
पुलिस वालों के पास से बाइक चोरी, शेखपुरा pic.twitter.com/FBA659FjOv
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) December 4, 2025
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर बड़ी सहजता से बाइक के पास बैठता है, चाबी लगाने की कोशिश करता है और कुछ मिनटों के प्रयास के बाद बाइक को स्टार्ट कर फरार हो जाता है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी वारदात पुलिस जिप्सी के बिलकुल पीछे ही होती रही, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="hi" dir="ltr">पुलिस वालों के पास से बाइक चोरी, शेखपुरा <a href="https://t.co/FBA659FjOv">pic.twitter.com/FBA659FjOv</a></p>— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) <a href="https://twitter.com/snews_live/status/1996588743378305453?ref_src=twsrc%5Etfw">December 4, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
चोरी हुई बाइक मियनबीघा निवासी अभिषेक पासवान की बताई गई है। उन्होंने बताया कि वे कुछ मिनटों के लिए कपड़ा खरीदने दुकान में गए थे, लेकिन बाहर लौटते ही देखा कि उनकी बाइक गायब है। जब आसपास तलाश की गई तो पास की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोरी की पूरी घटना कैद मिली।
पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े पुलिस गाड़ी के सामने चोरी होना जिले में पुलिस गश्ती व्यवस्था की गंभीर खामियों को दर्शाता है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि पेट्रोलिंग वाहन के रहते चोरी कैसे हो गई।
पुलिस वालों के पास से बाइक चोरी, शेखपुरा pic.twitter.com/FBA659FjOv
— SNEWS: भरोसे की खबर (@snews_live) December 4, 2025
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!