
महिला दिवस: बेटियों की घट रही है संख्या, शेखपुरा का लिंगानुपात 888

महिला दिवस: बेटियों की घट रही है संख्या, शेखपुरा का लिंगानुपात 888
शेखपुरा
मंथन सभागार में बेटियों की घट रही जनसंख्या पर कार्यशाला का आयोजन में चिंता व्यक्त किया गया । इसमें जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी की भी भागीदारी रही। इस मौके पर बताया गया कि जिले में बेटियों की संख्या में गिरावट आई है जो चिंता का विषय है। अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड में कन्या भ्रूण की जांच पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई और इसमें पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
2021-22 में भारत में लिंगानुपात 934 है, जबकि बिहार में यह संख्या मात्र 898 है। राष्ट्रीय परिवारिक स्वास्थ्य मिशन-4 के डाटा के अनुसार शेखपुरा जिला में लिंगानुपात 1013 था, जो राष्ट्रीय परिवारिक स्वास्थ्य मिशन- 5 में यह लिंगानुपात मात्र 888 ही पाया गया।

कार्यशाला में गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम ,1994 के अंतर्गत इस तरह के अपराध को रोकने के लिए प्रावधानों पर भी चर्चा की गई।
सिविल सर्जन द्वारा बैठक में सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालकों को चेताते हुए स्पष्ट निर्देश दिया गया की किन्ही के क्लिनिक में अवैध रूप से लिंग-निर्धारण के कार्य करने की सूचना प्राप्त होती है तो उन पर तत्काल कठोर करवाई की जाएगी। उनके द्वारा सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालकों को कानूनी प्रावधानों को अक्षरश: पालन करने का आदेश भी दिया गया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!