 
                        
        हल्ला ला अब पाउच वाला दारू भी बिकने लगा। 375 पाउच बरामद।
 
            
                
शेखपुरा।
विदेशी शराब के बाद अब पाउच बंद शराब भी उत्पाद माफिया बेचने लगे।
उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। झारखण्ड निर्मित 200 मिली के 375 पौउच बरामद किया गया है।
यह छापामारी नगर क्षेत्र के पुरानी संगत पुलपर से की गयी है। यहाँ कारोबारियों ने अम्बेडकर पुस्कालय के पीछे सुनसान स्थान पर जमीन में गाड़ कर शराब छुपा रखा था।

इस सम्बन्ध में उत्पाद अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रर्वाई की गयी।
लेकिन मौका पाकर कारोबारी भागने में सफल रहा। इस छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दरोगा शिवेंद्र कुमार ने किया।
 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            