 
                        
        मजदूर को छोड़ने गया यूपी और बस लेकर आ रहा था शराब, पांच गिरफ्तार
 
            
                मजदूर को छोड़ने गया यूपी और बस लेकर आ रहा था शराब, पांच गिरफ्तार
शेखपुरा
शेखपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से मजदूर छोड़ कर आ रहे बस से शराब लेकर आने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 28 लीटर लगभग शराब भी बरामद की गई । दो बस को भी जप्त कर लिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि शेखपुरा से उत्तर प्रदेश बस पर मजदूरों को छोड़ने के लिए लोग गए हुए थे। वहां से लौटने के क्रम में शराब लेकर आ रहे थे ।
जिस की गुप्त सूचना मिली फिर शाहपुर शेखपुरा रोड में नाकेबंदी की गई। इस नाकेबंदी में कुसुम्भा ओपी के पास दो बस को रोका गया। बस से लगभग 28 लीटर शराब बरामद की गई। इसमें से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें दिलीप राम, गोविंद पासवान, मुकेश राम, अनिल कुमार और मस्तान पासवान शामिल है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            