 
                        
        साहस!! शराबी बाप को बेटा ने भेजवाया जेल
 
            
                अरियरी।
शराब के नशे में धुत्त होकर बीती रात्रि अपने घर मे परिवारवालों के साथ मारपीट व गाली गलौच कर रहे शराबी मो हासिम खान को बेटे जमाल खान ने पुलिस को खबर कर जेल भेजवा दिया।

इस बाबत अरियरी थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि रात में मो हासिम खान शराब पीकर परिवारवालों के साथ मारपीट कर रहा था। तभी पुत्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रात में ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शराबी को गिरफ्तार कर ली।

बेटा द्वारा स्थानीय थाना में बाप के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। गिरफ्तार शराबी के स्वांस की जांच के बाद शराब अत्यधिक मात्रा में पीने की पुष्टि हुई। बाद में उसे शेखपुरा जेल भेज दिया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            