 
                        
        ठाकुरवाड़ी के पुजारी और जेसीबी चालक गिरफ्तार क्यों हुई.?
 
            
                सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा: ठाकुरवाड़ी के पुजारी और जेसीबी चालक गिरफ्तार
शेखपुरा। जिले के बाऊ घाट थाना पुलिस ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे की कोशिश के मामले में कार्रवाई करते हुए ठाकुरवाड़ी के पुजारी और जेसीबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सरकारी भूमि पर लगे शीशम के पेड़ों की कटाई और जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई किए जाने की शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार, यह घटना रघुनाथपुर डीह गांव में घटी, जहां ठाकुरवाड़ी के पास स्थित लगभग 6-7 एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाने की कोशिश की गई। यह भूमि जिला प्रशासन द्वारा खेल मैदान बनाने के लिए चिन्हित की गई थी।
आरोप और कार्रवाई
गिरफ्तार पुजारी की पहचान सहरसा जिले के सरखूआ कोपरिया गांव निवासी योगेंद्र सदा (पुत्र जागेश्वर सदा) के रूप में हुई है। वहीं, जेसीबी चालक करंडे थाना क्षेत्र के बेनीगंज गांव निवासी सुधीर यादव (पुत्र सीताराम यादव) बताया गया है।
पुजारी ने कथित तौर पर खेल मैदान के निर्माण को रोकने और भूमि पर कब्जा जमाने के इरादे से लगभग डेढ़ बीघा भूमि पर लगे दर्जनभर से अधिक हरे-भरे शीशम के पेड़ों को कटवा दिया और उस भूमि पर तालाब खुदवाना शुरू कर दिया।
बाऊ घाट थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शेखपुरा जेल भेज दिया।
 
                                
                                
                                                शिकायत और प्राथमिकी
घटना की सूचना घाट कुसुंभा अंचल अधिकारी विश्वास आनंद ने दी। उन्होंने मामले की प्राथमिकी बाऊ घाट थाने में दर्ज कराई। शिकायत में ठाकुरवाड़ी के पुजारी और जेसीबी चालक पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और अवैध कब्जे का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई
थाना अध्यक्ष ने कहा कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा रोकने और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करने का प्रयास जारी रहेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक योजनाओं को बाधित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            