
कौन है यह वायरल दुल्हन जो मंडप से उठकर वोट देने पहुंच गई

कौन है यह वायरल दुल्हन जो मंडप से उठकर वोट देने पहुंच गई
शेखपुरा
लोकतंत्र का महापर्व शुक्रवार को चल रहा था, इसी दौरान सुबह में 7:00 बजे जब शादी संपन्न हुई तो हाथ में सिंदूरदान सिंहोरा लेकर एक नव विवाहित जोड़ी बूथ पर पहुंच गए। इसमें दुल्हन ने अपने ससुराल विदाई से पहले लोकतंत्र में अपना योगदान देना उचित समझा और वोट डालने के लिए चली आई।

दुल्हन के इस प्रयास ने उसे वायरल कर दिया है। यह वायरल दुल्हन शेखपुरा जिले के चकदीवान मोहल्ले के सुष्मिता कुमारी है। सुष्मिता कुमारी ग्रेजुएट है। उसकी शादी सुबह में 7:00 बजे हुई। फिर वह वोट देने के लिए शेखपुरा नगर क्षेत्र के ही जमुई सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुरलीधर मुरारका उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 68 पर वोट देने के लिए पहुंची।

सुष्मिता सुर्खियों में है और काफी वायरल हो गई है। सुष्मिता ने बताया कि यह उसका पहला मतदान था। इसलिए अपने ससुराल में विदाई से पहले उसने वोट डालना उचित समझा और वोट देने के लिए चली आई। सुष्मिता के पति प्रदीप कहते हैं कि यह अच्छा लगा। एक-एक वोट की कीमत होती है। हर जिम्मेदार नागरिक को अपना वोट अवश्य देना चाहिए। इसी वजह से जिम्मेदारी को पूरा किया गया।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!