 
                        
        तालाब से जमुई की 33 वर्षीय महिला की लाश का क्या है मामला
 
            
                तालाब से जमुई की 33 वर्षीय महिला की लाश का क्या है मामला
शेखपुरा
शेखपुरा शहरी क्षेत्र के हसनगंज क्रॉसिंग के पास एक तालाब से 33 वर्षीय जमुई की महिला का लाश मिली।

स्थानीय लोगों की सूचना पर शेखपुरा सदर थाना पुलिस ने लाश को बरामद की और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी। महिला की पहचान जमुई जिला के दरखा थाना क्षेत्र के बल्धा निवासी प्रभु नारायण विद्यार्थी की 33 वर्ष की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई।

इस पता का एक आधार कार्ड का फोटो स्टेट महिला के पास से बरामद हुआ है। जिससे महिला का यह पता चल सका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा सदर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा तालाब में एक महिला की लाश होने की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर तालाब से लाश को बरामद की है।
 
                                
                                
                                                
एक दिन पहले की यह लाश लग रही है। अनुमान लगाया जा रहा है की शौच के क्रम में महिला की डूबने से मौत हुई है। महिला के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। अथवा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के बीच महिला तालाब में कूद गई हो सकती है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            