• Thursday, 16 October 2025
पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, घरों से निकलना मुश्किल, कोल्ड अलर्ट जारी

पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, घरों से निकलना मुश्किल, कोल्ड अलर्ट जारी

Vikas

पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी, घरों से निकलना मुश्किल, कोल्ड अलर्ट जारी

 

न्यूज़डेस्क, पटना 

 

बिहार के सभी जिलों में कोल्ड डे जारी कर दिया गया है। पटना मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए इस आंकड़े में बिहार के सभी जिलों में सर्दी से प्रभावित होने को लेकर कोल्ड डे घोषित किया गया है और मौसम विभाग की वेबसाइट पर यह आंकड़ा जारी किया गया है। वहीं बिहार के गया जिला में सबसे अधिक ठंड बताई गई है। वहां का तापमान बिहार भर में सबसे नीचे चला गया।

 मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया कोल्ड अलर्ट

गया का तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस शनिवार को दर्ज किया गया । पटना में भी भीषण ठंड पड़ रही है । जबकि फारबिसगंज, नवादा और शेखपुरा सबसे अधिक तापमान गिरने वाले जिलों में शामिल है।

मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़े में मौसम का सर्द मियाज अभी बना रहेगा । पिछले दो-तीन दिनों तक के आंकड़े इसी तरह से रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

DSKSITI - Large

6 घंटे विलंब से चल रही है ट्रेन

 

देशभर में ठंड का प्रकोप जारी है कोहरे की वजह से ट्रेनों के आवागमन पर भी इसका पूरा प्रभाव पड़ा है कई ट्रेन 5 से 7 घंटा विलंब से चल रही है यात्रियों के अनुसार उन्हें काफी परेशानी भी हो रही है देहरादून से हावड़ा के लिए चलने वाली उपासना एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से चली है 10:00 बजे खुलने वाली ट्रेन 1:00 बजे रात्रि में देहरादून से शनिवार को खुली है।

 

वहीं कोहरे की वजह से कुंभ एक्सप्रेस एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस को शनिवार को रद्द कर दिया गया। मगध एक्सप्रेस 720 मिनट विलंब से चली। पटना कोटा एक्सप्रेस 660 मिनट विलंब से चलने की सूचना दी गई है। पंजाब मेल के 360 मिनट लेट चलने की सूचना है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like