• Friday, 17 October 2025
Welcome 2019 मशहूर सूफी गायक चेतन चौबे के गीतों का जमकर लोंगो ने उठाया लुफ्त

Welcome 2019 मशहूर सूफी गायक चेतन चौबे के गीतों का जमकर लोंगो ने उठाया लुफ्त

Vikas

शेखपुरा

नये साल की पूर्व संध्या पर बीती देर शाम  निजी शिक्षण संस्थान एसएडीएन कान्वेंट स्कूल , माहुरी टोला ब्रांच , शेखपुरा में आयोजित शाम – ए-गजल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने दीप जलाकर किया । इस अवसर अतिथि के रूप में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर , सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह , डीआरडीए निदेशक सत्येंद्र त्रिपाठी, वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य, विष्णुधाम न्यास परिसद केअध्यक्ष एवम वरिष्ठ
चिकित्सक डॉ केएमपी सिंह , एसकेआर कॉलेज बरबीघा के पूर्व प्राचार्य डॉ रामविलास सिंह , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एवम प्रख्यात सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम , डॉ जयराम पंडित ,संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार , बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पूनम शर्मा , रोटेरियन सुरेंद्र प्रसाद , मो मुमताज शाहिन एवम पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार के साथ सदर प्रखंड शेखपुरा के बीडीओ भी मौजूद थे।

आगत अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक सरला प्रसाद ने पुष्प गुच्छ , शॉल एवम स्मृति चिन्ह देकर की। जबकि कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चियों ने स्वागत गीत से की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए एसडीओ ने कहा कि वर्तमान समय मे भावी पीढ़ी को अपने देश की गौरवशाली इतिहास रूपी धरोहर व कला एवम संस्कृति को बचाकर रखने की जिम्मेवारी बढ़ गई है।

उन्होंने कहा कि आज भी हमारा देश दुनिया के सभी देशों से अलग किस्म का अनूठा सभ्यता एवम संस्कृति वाला देश है। उन्होंने कहा कि विद्या की देवी सरस्वती की वीणा से संगीत का उदगम हुआ। देश और समाज के विकास में संगीत भी एक कड़ी है। उन्होंने स्कूली बच्चों एवम युवाओं से देश के निर्माण में जुटने की अपील की। इसी दौरान जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने मिजिल्स रूबेला रोग और उसके रोकथाम हेतु सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान की भी चर्चा की।

DSKSITI - Large

इस अवसर पर आकाशवाणी भागलपुर से आये मशहूर सूफी सिंगर चेतन चौबे एवम उनके साथियों ने रात भर एक से बढ़कर एक ग़ज़ल , कब्बाली एवम शेरो शायरी से लोंगो को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान देशभक्ति गजल शुरू होते ही दर्शक दीर्घा में बैठे हजारों लोग झुमने लगे। कलाकारों ने जमकर तालियाँ से कड़ाके की ठंड में वाहवाहियां लूटी। तबले की थाप और गायकों की आवाज से शेखपुरा की वादियां झंकृत हो उठी। मंच संचालन शेखपुरा के जाने माने संगीतकार एवम उद्घोषक प्रभाकर त्रिवेदी की।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like