
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा भारोत्तोलन खोज प्रतिभा का आयोजन

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा भारोत्तोलन खोज प्रतिभा का आयोजन
बरबीघा, शेखपुरा
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवम बिहार भारोत्तोलन संघ द्वारा बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में भारोत्तोलन खोज प्रतिभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन शेखपुरा भारोत्तोलन संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ जिसका उद्देश्य 9 से 13 वर्ष उम्र के बच्चों के बीच से प्रतिभा को ढूंढकर निकालना था। बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के मुख्य कोच और अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाले राजेन्द्र प्रसाद, सहायक कोच रंजीत मिश्रा, संयुक्त सचिव, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन, मनीष कुमार, सहायक कोच, बिहार वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन सरिता कुमारी, सहित शेखपुरा जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार की देखरेख में में यह भारोत्तोलन खोज प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इससे पूर्व विद्यालय के खेल शिक्षक पवन कुमार एवम विद्यालय के पूर्व छात्र व राष्ट्रीय खिलाड़ी स्पर्श कुमार द्वारा आगत अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवम प्राचार्य सुधांशु शेखर द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजीव कुमार एवम चीफ कोच राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आज के इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों का पंद्रह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया जाएगा और चयनित छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्य सुधांशु शेखर द्वारा बिहार राज्य वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।





Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!