
अनोखी पहल: युवा वोटरों को वोट देने के लिए डाक से आमंत्रण पत्र..

अनोखी पहल: युवा वोटरों को वोट देने के लिए डाक से आमंत्रण पत्र..
शेखपुरा।
आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एक नई और अभिनव पहल की शुरुआत की है। अब पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को डाक विभाग के माध्यम से आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा, ताकि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक हिस्सा लें।
शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आरिफ अहसन और पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डीएम ने “डेमोक्रेसी ट्री” (Democracy Tree) की स्थापना की, जिसके माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व और जिम्मेदारी के बारे में संदेश दिया गया।
डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए लगातार नये प्रयोग कर रहा है। इसी क्रम में भारतीय डाक विभाग के सहयोग से नए मतदाताओं को आमंत्रण पत्र भेजने की यह अनूठी पहल की गई है। उन्होंने कहा कि “हर युवा की एक वोट से लोकतंत्र मजबूत होता है, इसलिए पहली बार वोट देने वालों का स्वागत पत्र भेजना गर्व की बात है।”

कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने मतदान विषय पर रंगोली बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इसके बाद जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और आम नागरिक शामिल हुए।
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। अब तक 10 हजार से अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है, जबकि 143 से अधिक लोगों पर सीसीए-3 के तहत और कई लोगों पर सीसीए-12 के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि मतदाताओं में विश्वास और सुरक्षा की भावना बनी रहे।
डीएम ने जनता से अपील की कि वे 6 नवंबर को पहले चरण के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग अवश्य करें।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!