• Tuesday, 14 October 2025
विधानसभा चुनाव में इंटरनेट पर छिड़ा ‘साइबर वार’

विधानसभा चुनाव में इंटरनेट पर छिड़ा ‘साइबर वार’

Vikas

विधानसभा चुनाव में इंटरनेट पर छिड़ा ‘साइबर वार’

 

शेखपुरा:

 

शेखपुरा जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जहां नामांकन प्रक्रिया जारी है, वहीं इंटरनेट मीडिया पर नेताओं और समर्थकों के बीच “साइबर वार” तेज हो गया है। शुक्रवार को नामांकन का दूसरा दिन था, लेकिन अब तक किसी भी गठबंधन के प्रत्याशियों के टिकट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इंटरनेट मीडिया पर दावेदारी और जवाबी हमलों का दौर शुरू हो गया है।

 

पिछले कुछ दिनों से कई संभावित प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने-अपने नामांकन की तिथि सार्वजनिक कर रहे हैं। वहीं उसी गठबंधन के अन्य दावेदार भी अलग तारीख घोषित कर मैदान में उतर रहे हैं, जिससे “साइबर वार” चरम पर पहुंच गया है। विशेषकर शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक गठबंधन के भीतर यह टकराव सबसे अधिक देखा जा रहा है, जहां दो दलों के नेताओं ने टिकट घोषित होने से पहले ही नामांकन की तिथि तय कर दी।

 

इंटरनेट मीडिया पर अब यह जंग व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप तक पहुंच गई है। एक नेता पर “भाई-भतीजावाद” और ठेकेदारी से जुड़ी कथित गतिविधियों के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस साइबर वार में नेताओं की योजनाओं और कार्यों की तस्वीरें पोस्ट कर “घटिया निर्माण” और “लाभ न मिलने” जैसे आरोप भी खूब उछाले जा रहे हैं।

 

वहीं एक पुराने नेता के लिए पार्टी के अध्यक्ष ने बीटो लगा दिया है। इसकी चर्चा भी हो रही है। 

DSKSITI - Large

 

---

बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में भी यही हाल है। यहां टिकट की उम्मीद और टिकट कटने की अटकलों के बीच समर्थक एक-दूसरे पर इंटरनेट मीडिया पर लगातार नोकझोंक कर रहे हैं। सुबह किसी एक दावेदार के टिकट मिलने की चर्चा होती है तो शाम तक उसी गठबंधन के दूसरे नेता अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट जाते हैं।  

 

इसी तरह दूसरे गठबंधन में भी निराशा और मजबूती की चर्चाओं का दौर जारी है। कुल मिलाकर शेखपुरा और बरबीघा की चुनावी हवा अब मैदान से ज्यादा इंटरनेट पर गर्म दिखाई दे रही है, जहां “साइबर वार” ने पूरे जिले की राजनीति को नई दिशा दे दी है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like